महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बाघ के हमले में बुजुर्ग की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 13 अप्रैल 2025 (19:22 IST)
Maharashtra News : महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के ब्रम्हपुरी में रविवार को एक बाघ के हमले में 60 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग महुआ के फूल इकट्ठा करने आया था, तभी बाघ ने उस पर हमला कर दिया। पंचनामा के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता के तौर पर 25000 रुपए दिए गए हैं। एक अन्य घटना में नंदगांव (जानी) गांव में शनिवार को धान के खेत में पानी दे रहे 3 किसानों पर तेंदुए ने हमला कर दिया।
 
वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान चिचखेडा गांव के विनायक जांभुले के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि जांभुले उत्तर वन रेंज के कंपार्टमेंट 1003 में महुआ के फूल इकट्ठा करने आया था, तभी बाघ ने उस पर हमला कर दिया। अधिकारी के अनुसार, पंचनामा के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता के तौर पर 25,000 रुपए दिए गए हैं।
ALSO READ: Kerala : बाघ के हमले में महिला की मौत, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि यहां उमा नदी के पास लापता हुए तीन बाघ शावकों को रविवार तड़के मूल तहसील में देखा गया और उन्हें सफलतापूर्वक पिंजरे में भेज दिया गया। उन्होंने बताया, ये शावक उस बाघिन के हैं, जिसके हमले में तीन लोगों की मौत हो गई। इस बाघिन को नौ अप्रैल की रात को पकड़ लिया गया था।
 
उस समय ये तीनों शावक कहीं नजर नहीं आए, जिसके बाद टीम ने मूल और साओली क्षेत्र में उनकी तलाश शुरू कर दी। हमने शावकों की तलाश के लिए 50 ‘कैमरा ट्रैप’ और ड्रोन के साथ-साथ कृत्रिम बुद्धमित्ता (एआई) का भी इस्तेमाल किया।
 
अधिकारी के मुताबिक, एक अन्य घटना में नंदगांव (जानी) गांव में शनिवार को धान के खेत में पानी दे रहे तीन किसानों पर तेंदुए ने हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि हमले में घायल ओणम सुंदरकर (18), प्रफुल्ल सहारे (27) और देवेंद्र पिलारे (37) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मुर्शिदाबाद हिंसा में बांग्लादेशी संगठन का कनेक्शन, चौंकाने वाला खुलासा

Waqf law को लेकर बंगाल में बवाल के बीच CM ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारियों से क्या कहा

MP News: नशे में जैन संतों को पीटने का मामला गर्माया, विरोध में सिंगोली बंद, CM ने दिए कठोर कार्रवाई के आदेश

बंगाल में वक्फ पर बवाल, मुर्शिदाबाद के बाद 24 परगना में हिंसा, तोड़फोड़, गाड़ियों में लगाई आग

लश्कर-ए-लूट पर सर्जिकल स्ट्राइक है वक्फ संशोधन अधिनियम : मुख्तार अब्बास नकवी

सभी देखें

नवीनतम

बंगाल में नहीं थम रही हिंसा, पुलिस से भिड़े आईएसएफ समर्थक, बवाल के बाद हाईअलर्ट

Earthquake : दक्षिणी कैलिफोर्निया में सैन डिएगो के निकट भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.2 रही तीव्रता

लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं

कौन है PM मोदी का यह प्रशंसक, 14 साल से चल रहा था नंगे पांव, आज पूरी हुई यह प्रतिज्ञा

RLJP अब NDA का हिस्सा नहीं, पशुपति पारस ने बिहार में अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान

अगला लेख