उड़ते विमान में पायलट को कैबिन में दिखा धुआं, विमान की आपात लैंडिंग

Webdunia
बुधवार, 2 जनवरी 2019 (19:18 IST)
अहमदाबाद। नई दिल्ली से अहमदाबाद के लिए रवाना हुए इंडिगो के एक ए-320 विमान को कॉकपिट और कैबिन में धुआं दिखने के बाद प्राथमिकता देते हुए अहमदाबाद हवाईअड्डे पर उतारा गया। सूत्रों ने बताया कि विमान के पायलट ने पैन-पैन कॉल के जरिए अहमदाबाद हवाई नियंत्रण कक्ष (एटीसी) पर प्राथमिकता देते हुए विमान उतारने का आग्रह किया।
 
'पैन-पैन कॉल' ऐसा संदेश होता है जिसमें किसी नौका, पोत या विमान में कोई प्रतिकूल स्थिति होने पर अत्यावश्यक कदम उठाने का आग्रह होता है। हालांकि यह संदेश ऐसी स्थिति से संबंधित नहीं होता जिसमें कोई त्वरित आपातकालीन स्थिति हो।
 
इंडिगो के एक प्रवक्ता ने कहा कि विमान में असमान्य गंध को देखते हुए इसे प्राथमिकता देते हुए उतारा गया। 
 
सूत्र ने कहा, 'नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से सुबह सात बजकर 42 मिनट पर इंडिगो का 6E6373 विमान अहमदाबाद के लिए रवाना हुआ। हालांकि विमान जब हवा में था तभी पायलट ने विमान के कॉकपिट और कैबिन में धुआं देखा और इसके बाद पैन-पैन कॉल संदेश दिया, ताकि विमान को जल्द अहमदाबाद हवाईअड्डे पर उतारा जा सके। एयरबस ए320 सुबह आठ बजकर 57 मिनट पर तय समय से आधे घंटे पहले अहमदाबाद हवाईअड्डे पर उतरी।' 
 
पिछले साल 10 दिसंबर से लेकर अब तक की यह दूसरी ऐसी घटना है। इससे पहले 10 दिसंबर को जयपुर से कोलकाता जा रहे इंडिगो के एक विमान में इसी  तरह की घटना हुई थी, जिसे आपात स्थिति में कोलकाता हवाईअड्डे पर उतारा गया था। 
 
इंडिगो ने एक बयान में कहा, 'दिल्ली से अहमदाबाद जा रहे इंडिगो के 6E6373 विमान को एक जनवरी को प्राथमिकता देते हुए अहमदाबाद हवाईअड्डे पर उतारा गया।' 
 
बयान में कहा गया, 'चालक दल के सदस्यों ने विमान में असामान्य गंध महसूस की।' हालांकि इससे विमान के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा। इंडिगो ने बताया कि जमीन पर उतरने के बाद विमान में मामूली तकनीकी खराबी पाई गई, जिसे अगली उड़ान से पहले ठीक कर दिया गया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

शिवसेना विधायक ने कैंटीन कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, CM फडणवीस नाराज

5 स्मार्ट तरीके जिनसे बचा सकते हैं किराने की खरीदारी में ढेर सारा पैसा, जानिए कैसे करें मनी सेविंग शॉपिंग

रूस ने एक ही रात में यूक्रेन पर बरसाए 728 ड्रोन, 13 मिसाइलें दागी

MP में यहां रविवार को खुलेंगे स्कूल, सोमवार को रहेगी छुट्‌टी, फैसला आते ही सावन पर हो गई सियासत

प्रदेश के 16 जिलों में नर्मदा परिक्रमा पथ की 1000 एकड़ भूमि पर लगाएं जाएंगे साढ़े सात लाख पौधे

अगला लेख