कश्मीर मुठभेड़ में 6 आतंकवादी मार गिराए, एक जवान भी शहीद

सुरेश डुग्गर
जम्मू। सुरक्षाबलों ने कश्मीर में 6 आतंकियों को ढेर कर दिया है। इनमें से 3 को कुपवाड़ा में और 3 को पुलवामा में मार गिराया गया है। एक नागरिक की भी मौत हो चुकी है जबकि एक सैनिक भी शहीद हो गया। 
 
सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अपनी मुहिम में तेजी लाते हुए आज पुलवामा में जैशे मुहम्मद के 8 सालों से सक्रिय एक आतंकी कमांडर समेत 3 आतंकियों को ढेर कर दिया। 
 
इस बीच कुपवाड़ा में भी 3 आतंकियों को देर शाम को मार गिराया गया और शोपियां में सेना उन आतंकियों की तलाश कर रही है, जिन्होंने उसके गश्ती दल पर हमला किया था। मौके से तीनों शवों को बरामद कर लिया गया है। साथ ही भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामान भी बरामद किया है। 
 
गुरुवार तड़के से पुलवामा के डालीपुरा इलाके में यह मुठभेड़ चल रही थी। सुरक्षा बलों ने एक घर में छिपे 3 आतंकियों को मार गिराया है। मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया है।

शहीद की पहचान संदीप कुमार के रूप में हुई है। जबकि एक स्थानीय नागरिक की भी मौत हो गई है। 2 जवान समेत स्थानीय नागरिक घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया था। साथ ही इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। कश्मीर के कई इलाकों में 4 जी सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। मारे गए आतंकियों की पहचान हो गई है। इनमें पुलवामा का रहने वाला नसीर, शोपियां का उमर मीर और एक पाकिस्तानी आतंकी खालिद सुरक्षा बलों ने ढेर किए हैं। ये सभी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे। 
 
दूसरी ओर कुपवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में भी 3 आतंकी मारे गए। आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई है, जिसके बाद जवानों ने इलाके को घेर लिया। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कंडी इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच यह मुठभेड़ चली थी, जिसमें 47आरआर, 28आरआर और एसओजी की टीम ने मोर्चा लिया था। 
 
फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। इसी बीच खबर मिल रही है कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के एरीपोरा इलाके में सेनी की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकियो ने अंधाधुंध गोलीबारी की। इसके बाद सेना ने आतंकियों को मुहंतोड़ जवाब दिया। 
 
आतंकियों की तलाशी के लिए सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी अभियान चलाया है।  पुलिस और सेना के गश्ती दल पर शोपियां के एरीपोरा में भारी पत्थरबाजी भी की गई, जिसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हवाई हमले किए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold : सोना होने वाला है सस्ता, जानिए किन कारणों से गिर सकते हैं दाम

ईदगाह और हामिद का चिमटा... Waqf की बहस में क्यों हुआ प्रेमचंद की इस कहानी का जिक्र?

बला की खूबसूरत हैं थाईलैंड की 38 साल की प्रधानमंत्री, PM मोदी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

EPFO क्लेम प्रोसेस को सरकार ने बनाया और भी आसान, इन परेशानियों से मिलेगी मुक्ति

क्या बदलेगा वक्फ कानून को लेकर, 8 पॉइंट्‍स से समझिए

सभी देखें

नवीनतम

सरकार ने जब सारी संपत्ति बेच ली फिर उसकी नजर वक्फ पर पड़ी : रामगोपाल यादव

इजराइल के एयर स्ट्राइक में गाजा में 27 लोग मारे गए, 70 से अधिक अन्य घायल

वैश्विक व्यवस्था में हो रही उथल-पुथल, हर क्षेत्र को खुद पर ध्यान देना होगा : जयशंकर

जद (यू) नेता ने वक्फ विधेयक पर पार्टी के रुख को लेकर इस्तीफा दिया

क्या प्रमुख मंदिरों का प्रबंधन करने वाले न्यासों में गैर हिंदुओं को जगह मिलेगी : इम्तियाज जलील

अगला लेख