छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, 2 इनामी नक्सली ढेर

Webdunia
सोमवार, 8 मई 2023 (16:03 IST)
Naxalite Eencounter With Security Forces : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने सोमवार सुबह मुठभेड़ में एक महिला नक्सली समेत 2 नक्सलियों को मार गिराया। मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में विस्फोटक और एक स्वचालित हथियार बरामद हुआ है। दोनों नक्सलियों के सिर पर कुल 11 लाख रुपए का इनाम था।

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में विस्फोटक और एक स्वचालित हथियार बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि दोनों नक्सलियों के सिर पर कुल 11 लाख रुपए का इनाम था।

सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि जिले के भेजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दंतेशपुरम गांव के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने नक्सली कमांडर मड़कम ऐर्रा और नक्सली पोडियम भीमे को मार गिराया। दंतेशपुरम गांव राज्य की राजधानी रायपुर से 400 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर स्थित है।

शर्मा ने बताया कि माओवादियों के गोलापल्ली लोकल ऑर्गेनाइजेशन स्क्वायड (एलओएस) के कमांडर मड़कम ऐर्रा की उपस्थिति की सूचना मिलने पर लगभग 35 की संख्या में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कोबरा बटालियन के दल को गश्त पर रवाना किया गया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद डीआरजी और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन की अलग-अलग टीम ने रविवार रात को अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि जब गश्त पर निकली डीआरजी की टीम में से एक ने दंतेशपुरम जंगल को घेर लिया तो नक्सलियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

शर्मा ने बताया कि गोलीबारी खत्म होने के बाद जब घटनास्थल की तलाशी ली गई तब वहां से दो नक्सलियों के शव, हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों की पहचान गोलापल्ली एलओएस के सक्रिय कमांडर मड़कम ऐर्रा और इसी संगठन के डिप्टी कमांडर मड़कम भीमे के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि नक्सली ऐर्रा के सिर पर आठ लाख रुपए और भीमे के सिर पर तीन लाख रुपए का इनाम था।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कमांडर ऐर्रा के खिलाफ कथित तौर पर दो दर्जन से अधिक नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप था। उन्होंने बताया कि आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान जारी है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Monsoon 2024 : केरल कब तक पहुंचेगा मानसून, IMD ने बताई तारीख

SBI ने FD पर बढ़ाई ब्याज दर, जानिए कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की

राहुल-अखिलेश को लेकर CM योगी का दावा, बोले- जीते तो मिलकर लूटेंगे और हारे तो फिर टूटेंगे

शोध में खुलासा, पिछले 30 वर्षों में लू से सर्वाधिक मौतें भारत में हुईं

300 सीटें जीतने पर अयोध्या में राम मंदिर बना, 400 सीटों पर मथुरा में बनेगा कृष्ण मंदिर

live updates : यूपी में केजरीवाल ने बताई 4 खास बातें, अखिलेश बोले 140 सीटों के लिए तरसेगी भाजपा

रायसेन में बाघ ने इंसान को बनाया शिकार, वन विभाग की अपील, सावधान रहे लोग

Covaxin टीके वाले ज्‍यादा खुश न हो, निकल आए हैं गंभीर साइइ इफेक्‍ट्स, इस यूनिवर्सिटी ने लगाया ठप्‍पा

क्या आपका फोन भी हो रहा है बार-बार हैंग? घर पर अपनाएं ये 5 तरीके

कैसरगंज में करण भूषण को पिता बृजभूषण के दबदबे पर भरोसा, सपा से मिलेगी टक्कर

अगला लेख