Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उत्तराखंड के हित में हर दिन नया निर्णय : CM धामी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Uttarakhand News

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

देहरादून , शुक्रवार, 5 दिसंबर 2025 (17:15 IST)
Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार राज्य के हित में हर दिन नया निर्णय ले रही है। उन्होंने कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, ईज ऑफ लिविंग, नए कानून बनाना हो या फिर नवाचार, उत्तराखंड सरकार हर दिन एक नया निर्णय ले रही है। 
 
मुख्‍यमंत्री धामी ने कहा कि जब से मैंने मुख्‍यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली है तब विकास के मामले में हों या फिर अन्य मामले, राज्य में हर दिन एक नया निर्णय मिल जाएगा। 
 
अन्नदाताओं का हित सर्वोपरि : धामी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि राज्य में कृषि को मजबूती देने और अन्नदाताओं के हितों को सर्वोपरि रखने का संकल्प हमारी सरकार की सभी नीतियों के केंद्र में है। गन्ना किसानों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य मिले इसी उद्देश्य से मूल्य निर्धारण व्यवस्था को न्यायसंगत व किसानोन्मुख बनाया गया है।
 
उन्होंने कहा कि इसी क्रम में पेराई सत्र 2025–26 के लिए गन्ना मूल्य में महत्वपूर्ण वृद्धि की गई है। अब अगेती किस्म के गन्ने का मूल्य ₹405 प्रति क्विंटल तथा सामान्य किस्म का मूल्य ₹395 प्रति क्विंटल तय किया गया है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

SIR ने सालों बाद बिछड़ों को मिलाया, किसी को बेटा मिला तो किसी को मिला पिता और बेटी, आखिर क्‍या है प्रोजनी मैपिंग?