UP : बरेली में बड़ा हादसा, पटाखा फैक्‍टरी में विस्‍फोट, 3 लोगों की मौत, कई अन्‍य घायल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 2 अक्टूबर 2024 (19:44 IST)
Explosion in firecracker factory : उत्तर प्रदेश के बरेली में आज बड़ा हादसा में हो गया। यहां एक पटाखा फैक्टरी में धमाका हो गया। धमाके से आसपास के करीब 5 मकान भरभराकर गिर गए, जिससे 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। खबरों के अनुसार, कई और लोगों के मलबे में दबे होने और मृतकों की संख्‍या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। 
 
खबरों के अनुसार, प्रदेश के बरेली के सिरौली स्थित कल्याणपुर गांव की एक पटाखा फैक्टरी में देर शाम में धमाका हो गया। धमाके से फैक्टरी के आसपास के करीब 5 मकान भरभराकर गिर पड़े, जिससे मलबे में दबकर 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है, जबकि मृतकों की संख्‍या भी बढ़ सकती है। विस्फोट से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। 
ALSO READ: UP: बरेली में बहन पर की अश्लील टिप्पणी का विरोध करने के कारण भाई की हत्या
इस हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई है जबकि कई अन्‍य घायल हुए हैं। घायलों का इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यह धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज 2 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। खबरों के अनुसार, यहां एक मकान में बिना लाइसेंस पटाखे बनाने का काम चल रहा था। अचानक से यहां विस्फोट हो गया।
 
मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा है। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
ALSO READ: बरेली का सीरियल किलर गिरफ्तार, आरोपी ने दिया चौंकाने वाला बयान
पुलिस महानिरीक्षक (बरेली रेंज) राकेश सिंह के मुताबिक, बरेली जिले के सिरौली क्षेत्र में पटाखे बनाने वाली एक इकाई में विस्फोट होने से तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। फैक्टरी के संचालक की पहचान नासिर के रूप में हुई है। बताया जाता है कि उसके पास लाइसेंस था। लाइसेंस के विवरण की जांच की जा रही है।

एसएसपी अनुराग आर्य के मुताबिक, प्रारंभिक जांच के अनुसार पता चला है कि नासिर के पास किसी अन्य स्थान का लाइसेंस था और जिस घर में विस्फोट हुआ, वह उसकी ससुराल वालों का है। आर्य ने विस्फोट के लिए किसी अन्य विस्फोटक सामग्री की मौजूदगी की आशंका से इनकार करते हुए कहा, हमने घटनास्थल से फूटे हुए पटाखे बरामद किए हैं। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि विस्फोट उन्हीं के कारण हुआ।
अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच जारी है और मामले में शामिल पाए जाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमे अभी भी घटनास्थल पर हैं और मलबे के नीचे कोई दबा हुआ न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए बचाव कार्य कर रही हैं।
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार का निर्देश दिया।
 
गौरतलब है है कि अभी 15 दिन पहले ही फिरोजाबाद जिले में अवैध पटाखा फैक्टरी में धमाका होने से एक महिला, दो बच्चों समेत कुल 5 लोगों की जान चली गई थी। हादसे में दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं नेपाल में भड़की हिंसा का असली गुनहगार, क्‍यों चर्चा में हैं ओली को इशारों पर नचाने वाली चीनी सुंदरी हाओ यांकी

नेपाल में तख्तापलट के पीछे एक और कहानी, कौन हैं हृदयेन्द्र शाह और क्या है राज परिवार से इनका संबंध

Nano Banana 3d figurines क्या है, Ghibli के बाद क्यों हुआ इतना वायरल, सोशल मीडिया पर पोस्ट की होड़, खुद कैसे करें क्रिएट

Alto और Wagon R होगी देश की सबसे सस्ती कार, क्या है GST का गणित

नेपाल में तख्तापलट के बाद अंतरिम सरकार के गठन पर गहराया संकट, बड़ा सवाल, क्या भटक गया Gen-Z आंदोलन?

सभी देखें

नवीनतम

संकटग्रस्त अफ़ग़ानिस्तान में भूकम्प से बिगड़े हालात, राहत के लिए सहायता अपील

धधकते युद्धों और भू-राजनैतिक तनावों के बीच, वैश्विक सैन्य ख़र्च रिकॉर्ड स्तर पर

नेपाल संकट : राजनैतिक उथलपुथल के बीच, सुरक्षा व्यवस्था के लिए सेना तैनात

ग़ाज़ा: इसराइली कार्रवाई में तेज़ी, पश्चिमी तट के हिस्से को जबरन हड़पने की आशंका पर चिन्ता

कौन हैं नेपाल में भड़की हिंसा का असली गुनहगार, क्‍यों चर्चा में हैं ओली को इशारों पर नचाने वाली चीनी सुंदरी हाओ यांकी

अगला लेख