गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 15 महिलाओं समेत 17 गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 8 जुलाई 2024 (01:04 IST)
Fake call center busted in Gurugram : गुरुग्राम साइबर अपराध पुलिस ने सेक्टर 49 इलाके में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया और 15 महिलाओं समेत 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नौकरी और कर्ज दिलाने के नाम पर लोगों को ठग रहे थे। उनके पास से 15 मोबाइल फोन और तीन लैपटॉप बरामद किए गए हैं।
 
अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी नौकरी और कर्ज दिलाने के नाम पर लोगों को ठग रहे थे। उनके पास से 15 मोबाइल फोन और तीन लैपटॉप बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि सेक्टर 49 स्थित स्पेज आईटी पार्क के एक कार्यालय में फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है, जिसमें नौकरी और कर्ज दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही है।
ALSO READ: Indore में कॉल सेंटर का भंडाफोड़, Share Market में निवेश के नाम पर ठगी, 8 आरोपी गिरफ्तार
उसने बताया कि साइबर अपराध दक्षिण पुलिस थाने की टीम ने शनिवार रात को छापेमारी की, इस दौरान कॉल सेंटर के संचालक दूरसंचार विभाग का कोई वैध लाइसेंस या अपने काम से संबंधित कोई अन्य समझौता दिखाने में विफल रहे। पुलिस ने बताया कि कॉल सेंटर से 15 महिलाओं सहित 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
 
पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान फैजल, फुजैल, प्रीति, सर्वजीत, आंचल, सानिया, मुस्कान, अनीता, अंजलि, शिवानी, मनीषा, रीना, काजल, अंजली सिंह, राधा, अनुष्का और प्रिया के रूप में हुई है। उसने कहा कि पूछताछ में पता चला कि फैजल 'टीम लीडर' है। इस कॉल सेंटर के जरिए ये लोग 'फाइनेंस कंपनी' के नाम पर नौकरी और कर्ज दिलाने के नाम पर ठगी करते थे।
ALSO READ: Noida में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, मणिपुर और नागालैंड के 33 महिलाएं समेत 73 लोग गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि 15 महिलाओं को लोगों को फोन करके नौकरी और कर्ज दिलाने का प्रलोभन देने का काम सौंपा गया था। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) साइबर प्रियांशु दीवान ने कहा, उन्हें धोखाधड़ी करने के लिए 10,000 से 20,000 रुपए का वेतन और ठगी गई राशि का दो प्रतिशत 'कमीशन' मिलता था।
 
पुलिस ने बताया कि उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (आईटी) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत साइबर अपराध दक्षिण पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी, केन्द्र सरकार ने बढ़ाया डीए

नासिक कुंभ के नाम को लेकर अखाड़ों में मतभेद, जानिए कब शुरू होगा मेला

ATM से अतिरिक्त निकासी पर शुल्क बढ़ा, जानिए कब से लागू होंगे यह charges

यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पेशकश, NATO को दी चेतावनी

ईद पर मुंबई में विस्फोट और दंगों की चेतावनी, सुरक्षा बढ़ाई गई

सभी देखें

नवीनतम

म्यांमार में भारी तबाही, 1,000 से ज्यादा की मौत, क्या ग्रहण और भूकंप के बीच है कोई कनेक्शन?

ईद पर कश्मीर के बाजारों में बिक्री में चिंताजनक मंदी, परिधान क्षेत्र में 95 प्रतिशत की गिरावट आई

LIVE: म्यांमार का मददगार बना भारत, भूकंपग्रस्त देश में राहत सामग्री लेकर पहुंचा विमान

पूर्वी काठमांडू में कर्फ्यू हटाया गया, 100 से अधिक राजशाही समर्थक प्रदर्शनकारियों को किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 16 नक्सली ढेर

अगला लेख