महिला सरपंच का कमाल, रचा इतिहास (वीडियो)

कीर्ति राजेश चौरसिया
बुधवार, 4 जनवरी 2017 (22:04 IST)
छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले की बिजावर विधानसभा के ग्राम बड़ागांव की महिला सरपंच ने मिसाल पेश की है। सरपंच उमा साहू ने अपने जेवर, जमीन गिरवी रखकर अपनी पंचायत और पूरे गांव में हर घर में शौचालय बनाए और संरपंचों के लिए नजीर पेश की।
महिला सरपंच उमा के मुताबिक एक कुछ समय पहले गांव में शादी-ब्याह के रिश्ते की बात करने वाले आए तो उन्होंने सिर्फ इस बात पर रिश्ता न करने की बात कह दी थी कि आपके घर में शौचालय नहीं है। इस कारण हम अपनी बेटी की शादी यहां नहीं करेंगे। यह बात गांव में बिजली की तरह फ़ैल गई और मुझ तक पहुंची। तभी मैंने प्रण किया कि चाहे जो हो जाए पूरे गांव में हर घर में शौचालय बनवाऊंगी। 
भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान योजना के तहत हितग्राही को अपने घर में पहले शौचालय का निर्माण कराना होता है। निर्माण और सत्यापन बाद प्रोसेस के तहत यह राशि उनके खाते में आती है। तब कहीं जाकर भुगतान हो पाता है। गांव में लोग लापरवाही, गरीबी और अपनी पूंजी पहले न लगाने के चलते शौचालय निर्माण नहीं करवाते जिस कारण से यह योजना गांवों में लागू नहीं हो पाती। 
 
गिरवी रख दिए जेवर : कर्ज के लिए उमा ने पहले तो अपने गहने जेवर साहूकार के यहाँ गिरवी रखे, जिनसे उन्हें 2 लाख रुपए प्राप्त हुए, लेकिन लक्ष्य के आगे पैसा कम पड़ गया, तब उन्होंने खेती की जमीन भी गिरवी रख दी और 5 लाख रुपए और लगाकर पूरे गांव में 348 शौचालयों का निर्माण करवाया। कर्ज के बोझ तले दबी महिला सरपंच ब्याज भी खुद ही भर रही हैं। लोगों के शौचालयों के सत्यापन के बाद जब उनके खाते में यह राशि आएगी तब कहीं जाकर महिला सरपंच को यह राशि धीरे-धीरे मिलेगी और तब कहीं जाकर उन्हें कर्ज से मुक्ति मिलेगी।
 
प्रमाण पत्र के लिए लगाना पड़ रहे हैं चक्कर : पूरी तरह शौचालय  युक्त और खुले में शौच मुक्त होने के बाद भी अधिकारी पंचायत को ओपन डिफिकेशन फ्री का प्रमाणपत्र नहीं दे पा रहे हैं। योजना का सही क्रियान्वयन होने के बाद मामला अधिकारियों की हीला-हवाली और फाइलों में उलझा हुआ है। महिला सरपंच को प्रमाणपत्र के लिए ऑफिस और अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। महिला सरपंच ने देश के सामने एक मिसाल पेश की है।

Show comments

जरूर पढ़ें

उद्धव ठाकरे, अजित पवार के बाद CM शिंदे के बैग की तलाशी, जानिए नेताओं के पास क्या-क्या मिला

क्या महाराष्ट्र में चुनाव के बाद बदलेंगे राजनीतिक समीकरण, फिर चाचा शरद के साथ आ सकते हैं अजित पवार

न UPPSC झुकने को तैयार है और न ही प्रतियोगी छात्र, कैसे बनेगी बात?

कवि प्रदीप की पंक्तियों का सुप्रीम कोर्ट में उल्लेख, एक घर का सपना कभी ना छूटे

महाराष्ट्र चुनाव में स्व. इंदिरा गांधी की भी एंट्री, जानिए क्या कहा अमित शाह ने

सभी देखें

नवीनतम

Bahraich Violence का मुख्‍य आरोपी गिरफ्तार, भाग गया था नेपाल, दुर्गा शोभायात्रा में हुई थी हिंसा

Aadhaar Card से जुड़ी ऐसी जानकारी जो आपको शायद ही पता हो

क्या इतना आसान है संत होना? बाल संत के नाम कैसे सुर्खियां बटोर रहे हैं अभिनव अरोड़ा

विजयपुर उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों ने किया जीत का दावा, जीतू पटवारी ने 37 पोलिंग स्टेशनों पर की पुर्नमतदान की मांग

LIVE: AAP के महेश कुमार खींची बने MCD के नए मेयर

अगला लेख