तीन तलाक और हलाला के खिलाफ आवाज उठाने वाली निदा खान के खिलाफ फतवा जारी

Webdunia
मंगलवार, 17 जुलाई 2018 (11:10 IST)
हलाला, तीन तलाक और बहुविवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाने वाली बरेली के आला हजऱज खानदान की बहु निदा खान के खिलाफ दरगाह आला हजरत के दारूल इफ्ता की तरफ से फतवा जारी किया गया है। इसके तहत उनका हुक्का पानी बंद कर दिया गया है। फतवे में कहा गया है कि निदा अल्लाह, खुदा के बनाए कानून का विरोध कर रही हैं। जिस वजह से उनके खिलाफ फतवा जारी हुआ है। 
 
 
फतवे में कहा गया है कि निदा की मदद करने वाले, उनसे मिलने जुलने वाले मुसलमानों को भी इस्लाम से खारिज किया जाएगा। निदा अगर बीमार हो जाती है तो उसको दवा भी नही दी जाएगी। निदा की मौत पर जनाजे की नमाज पढ़ने पर भी रोक लगा दी गई है। इतना ही नहीं निदा के मरने पर उन्हें कब्रिस्तान में दफनाने पर भी रोक लगा दी गई है।
 
इस मामले में निदा खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पलटवार करते हुए कहा कि दरअसल ये लोग राजनीति चमका रहे हैं। इन लोगों ने हलाला की पेटीशनर शमीना के खिलाफ तो आज तक कोई फतवा जारी नहीं किया। उन्होने कहा कि मुझे इस्लाम से खारिज करने वाले होते कौन हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान एक लोकतांत्रिक देश है। यहां दो कानून नहीं चलेंगे। शरीयत पहले वो अपने घर पर जाकर लागू करे फिर आवाम पर लागू करें। क्योंकि उनको शरीयत के नाम पर आवाम को भड़काना आता है। निदा ने कानूनी मदद लेने की भी बात की है। 
 
निदा ने कहा कि जो फतवा जारी किया है वह मान्य ही नहीं है। पहले ये सुप्रीम कोर्ट जाएं और उसकी मान्यता लें। क्योंकि इनके फतवे की मान्यता ही नहीं है। निदा ने कहा कि या तो ये भारत में रह लें, जिसका अपना कानून है। या अलग देश या पाकिस्तान चले जाएं क्योंकि वहीं इनकी बदमाशी और गुंडई वहीं चलेगी, यहां नहीं चलेगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख