आगरा : तंत्र-मंत्र के चक्कर में मासूम की बलि!

हिमा अग्रवाल
रविवार, 25 जुलाई 2021 (13:18 IST)
मुख्‍य बिंदु
  • आगरा में तंत्र-मंत्र के चक्कर में 3 साल के मासूम की बलि की आशंका से हड़कंप
  • पुलिस ने 3 फुट गहरे गड्ढे से बच्चे का शव बरामद किया
  • शव के पास से सिंदूर, नींबू सहित, फावड़ा और चाकू भी बरामद
  • माना जा रहा है कि किसी अन्य क्षेत्र से बच्चे को लाकर यहां दफनाया गया
आगरा में तंत्र-मंत्र के चक्कर में 3 साल के मासूम की बलि की आशंका से हड़कंप मच गया है। बलि की सूचना से पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जंगल किनारे 3 फुट गहरे गड्ढे से बच्चे का शव बरामद किया और शव के पास से तंत्र-मंत्र का सामान सिंदूर, नींबू सहित, फावड़ा और चाकू भी बरामद किया है। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

तंत्र-मंत्र के लिए बलि देने का यह सनसनीखेज मामला आगरा के पिनाहट थाना क्षेत्र स्थित बीहड़ का है। यहां शनिवार देर रात्रि में पुलिस ने जंगल किनारे बने एक गड्ढे में दफन तीन साल के बच्चे का शव बरामद किया है। हालांकि इस मासूम की शिनाख्त नहीं हुई है।

गड्ढे में दफन बच्चे के पास से तंत्र-मंत्र की सामग्री, चाकू और फावड़ा बरामद किया है, जिसे देखकर नरबलि की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। वहीं पुलिस ने बच्चे के फोटो को आसपास के थानों में भेजकर गुमशुदगी की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव जोधपुरा के चंबल बीहड़ किनारे शनिवार की सुबह चार अज्ञात लोग टैम्‍पो में सवार होकर आए थे, जिनमें एक महिला भी शामिल थी, उनके पास एक बड़ा थैला था, जिसमें काफी सामान नजर आ रहा था। आसपास के लोगों ने इसे नजरअंदाज कर दिया।

दोपहर के समय गांव के लोग जंगल में अपने पशुओं को चराने के लिए लेकर आए तो उन्होंने वहां सिंदूर, नींबू, अगरबत्ती, खून से लथपथ चाकू और फावड़ा देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। किसी अनहोनी की संभावना के चलते पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास देखा तो एक ताजा मिट्टी खुदी हुई दिखाई दी।

पुलिस ने तत्काल प्रभाव से गड्ढे की मिट्टी हटवाई तो सकते में रह गई। तीन फुट गहरे गड्ढे के अंदर एक बच्चे का शव पड़ा था। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि अभी तक पुलिस के पास बच्चे की गुमशुदगी की कोई शिकायत नहीं मिली है। माना जा रहा है कि किसी अन्य क्षेत्र से बच्चे को लाकर यहां दफनाया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख