राज कुंद्रा का कनेक्शन कानपुर से, 2 बैंक खातों में रहा था लेन-देन

हिमा अग्रवाल
रविवार, 25 जुलाई 2021 (13:11 IST)
कानपुर। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का कानपुर कनेक्शन सामने आया है। पोर्न फिल्म बनाने के मामले में फंसे हुए है राज कुंद्रा। इस बिजनेस की कंपनी के कमाई का हिस्सा कानपुर में दो लोगों के खाते में आता था।
 
कानपुर के श्याम नगर में रहने वाले अरविंद श्रीवास्तव ही राज कुंद्रा का प्रोडक्शन हाउस चला रहा था। अरविंद अपने खातों के बजाय पत्नी हर्षिता और पिता नर्वदा प्रसाद श्रीवास्तव के बैंक खातों में रकम का लेन देन कर रहे थे।
 
राज कुंद्रा की कंपनी के पैसे के लेनदेन में बर्रा और कैंट स्थित बैंकों में खुले खातों के जरिए दर्जनों बार लेनदेन के सबूत मिले है। मुम्बई क्राइम ब्रांच की जांच के बाद पता चला है कि इन खातों में 2.30 करोड़ रुपए जमा हुए है। वही मुंबई पुलिस ने बिजनेस मैन राज कुंद्रा के 11 सहयोगी बैंक 18 बैंक खाते के इसी अकाउंट में 7.31 करोड रुपए जमा हुए है।
 
मुम्बई पुलिस की जांच में से बैंक खाते में लेनदेन के मामले में कानपुर के भी दो नाम सामने आयें है। ये नाम हर्षिता श्रीवास्तव व नर्मदा प्रसाद श्रीवास्तव है। हर्षिता के बर्रा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के खाते में दो करोड़ 30 लाख रुपए की धनराशि जमा हुई है।
 
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का सहयोगी अरविंद कुमार श्रीवास्तव कानपुर के रहने वाले है। बैंक खाते में लेनदेन करनी वाली कानपुर की हर्षिता अरविंद कुमार श्रीवस्तव की धर्म पत्नी है और नर्मदा प्रसाद हर्षिता के पिता है। मुम्बई पुलिस ने इन खातों का कनेक्शन राज कुंद्रा के साथ पाया है।

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?