आगरा में महिला डॉक्टर की चाकू से गला रेत कर हत्या

हिमा अग्रवाल
शनिवार, 21 नवंबर 2020 (01:17 IST)
आगरा में एक महिला डॉक्टर की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गई है। हत्या शुक्रवार की शाम को हुई, वारदात के बाद स्थानीय लोग सहम गए। हत्या का शक टीवी रिपेयरिंग करने वाले शख्स पर जा रहा है। हत्या को अंजाम देने वाला अपराधी इतना शातिर था कि वह घर में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी निकालकर ले गया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला डॉक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, पुलिस हत्या के आरोपी की तलाश में जुटी है। आगरा शहर के कमलानगर क्षेत्र स्थित कावेरी कुंज में डॉक्टर निशा सिंघल रहती थीं। मिली जानकारी के मुताबिक, उनके घर का टीवी खराब था, उन्होंने शिवम नाम के टीवी रिपेयरिंग करने वाले शख्स को फोन करके घर पर बुलाया था।

पुलिस के मुताबिक, डॉक्टर निशा सिंघल की हत्या के समय घर पर उनका बेटा और बेटी मौजूद थे। वारदात के समय उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच गए। पड़ोसियों की मदद से निशा को अस्पताल ले जाया गया। आगरा सिटी एसपी रोहन बोत्रे के मुताबिक, हत्या का आरोप टीवी रिपेयरिंग करने वाले युवक​ शिवम पर है।

मृतका के पति डॉ. अजय सिंघल सर्जन हैं, जबकि 38 वर्षीय डॉक्टर निशा सिंघल डेंटिस्ट थीं। शुक्रवार शाम निशा सिंघल की उन्ही के घर में उनकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के आरोपी को पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित कर दी हैं, पुलिस हत्या की वजह तलाश रही है और उनका कहना है कि हत्या का आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

पंजाब के मोहाली में सड़क दुर्घटना में पीएचडी छात्र समेत 3 लोगों की मौत

Eid Clash : मेरठ, नूंह से लेकर मुरादाबाद और सहारनपुर तक, ईद पर बवाल और तनातनी

औरंगजेब के मकबरे की तस्वीर के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला व्यक्ति हिरासत में

अगला लेख