सऊदी अधिकारियों ने पारंपरिक ऊंट मूत्र पेय की बिक्री करने वाली एक दुकान को बंद कर दिया है। पता चला था कि दुकान मालिक अपने शरीर से निकले पेशाब से बोतलें भर रहा था।
डेली मेल में छपी खबर के अनुसार, हेल्थ इंस्पेक्टरों ने दक्षिण-पश्चिमी सऊदी अरब के बंदरगाह शहर अल कुन्फुदाह में एक विक्रेता के यहां छापा मारकर 70 से अधिक बोतलों को जब्त कर लिया।
उल्लेखनीय है कि ऊंट के मूत्र को दूध में मिलाकर पीने की सदियों से चली आ रही है, जबकि कुछ लोगों का मानना है कि इसके कई स्थ्य लाभ भी हैं। इन लोगों का कहना है कि ऊंट का पेशाब न सिर्फ स्वस्थ रहने में मदद करता है बल्कि इसे पीने से एचआईवी एड्स जैसी बीमारियों का भी इलाज किया जा सकता है।
हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने लोगों से ऊंट के पेशाब से दूर रहने को कहा है। उसके मुताबिक इससे कोई बीमारी ठीक नहीं होती, बल्कि उल्टा बीमारियां लगने का खतरा है।
मुस्लिम पवित्र पुस्तक में पैगंबर मुहम्मद के उद्धरण शामिल हैं। इसके अनुसार, उकल या उरीना जनजाति के कुछ लोग मदीना (सऊदी अरब में) आए थे और जलवायु उनके अनुरूप नहीं थी। इसलिए पैगंबर ने उन्हें ऊंटों के झुंड में जाने और उनके दूध और मूत्र को (दवा के रूप में) पीने का आदेश दिया। इन लोगों ने ऐसा ही किया और वे स्वस्थ हो गए।