संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती के विरोध में प्रदर्शन

Webdunia
शुक्रवार, 3 नवंबर 2017 (23:41 IST)
जयपुर। फिल्म पद्मावती के परदे पर उतरने से लगभग एक माह पूर्व विभिन्न समुदायों द्वारा विरोध प्रदर्शन के चलते संजय लीला भंसाली और उनकी टीम पर दबाव बढ़ता जा रहा है।
 
राजस्थान के चित्‍तौड़गढ़ में आज फिल्म पद्मावती के प्रदर्शन के विरोध में बाजार बंद रहे। विभिन्न सामाजिक और व्यावसायिक संस्थाओं ने फिल्म पद्मावती के विरोध के समर्थन में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने चित्‍तौड़गढ़ के पद्मावती जौहर कुंड से एक जुलूस निकाला जो शहर की विभिन्न सड़क से होकर गुजरा। जुलूस में महिलाओं ने अपने हाथ में नारे लिखी तख्तियां ले रखी थीं।
 
श्री राजपूत करणी सेना के संरक्षक लोकेन्द्र कालवी ने बताया कि चित्तौड़गढ़ के जौहर स्मृति समिति के नेतृत्व के किए गए प्रदर्शन में उन्हें अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। उन्होंने कहा कि उन्हें आश्चर्य हुआ कि व्यापारियों ने स्वेच्छा से बाजार बंद रखा और बड़ी संख्या में लोगों ने सड़कों पर उतरकर पद्मावती फिल्म के विरोध में प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
 
कालवी ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि फिल्म के प्रदर्शन को रोका जाए। उन्होंने कहा कि श्री राजपूत करणी सेना की एक बैठक 12 नवम्बर को अहमदाबाद में और 19 नवम्बर को लखनऊ में प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि इतिहासकारों और बुद्धिजीवियों के विशेषज्ञों के पैनल द्वारा फिल्म को अभी तक नहीं देखा गया है और फिल्म को सेंसर बोर्ड से प्रमाण पत्र मिलना बाकी है।
 
कालवी ने कहा कि हाल ही में गुजरात भाजपा के प्रवक्ता आईके जडेजा ने घोषणा की है कि पार्टी ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखकर इतिहास के साथ की गई छेड़छाड़ के लिए फिल्म को रिलीज नहीं करने का आग्रह किया है। पार्टी ने एक पत्र फिल्म सेंसर बोर्ड को फिल्म को पुन: जांचने के लिए लिखा है। (भाषा)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

ऑपरेशन सिंदूर और 'उधार का चाकू', क्या है चालबाज चीन का इससे संबंध

सेनेटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी ने लगवा दी अपनी तस्वीर, बीजेपी ने कर दिया कबाड़ा

पलक्कड़ में Nipah Virus की पुष्टि, लॉकडाउन जैसे हालात, केरल में अलर्ट जारी

कौन है गैंगस्टर अमित दबंग, जिसे शादी के लिए मिली 5 घंटे की पैरोल

प्रधानमंत्री मोदी को त्रिनिदाद एवं टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

सभी देखें

नवीनतम

पटना में उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या से हड़कंप, क्लब से लौटते ही हमलावरों ने मारी गोली

LIVE: 5 देशों की यात्रा के तीसरे चरण में अर्जेंटीना पहुंचे पीएम मोदी

Indore Metro कॉरिडोर पर ट्रॉली का हुआ ट्रायल, प्रबंध संचालक ने किया निरीक्षण

शिवराज सिंह बोले- महिलाओं को होगी सालाना 10 लाख से ज्‍यादा की आय, सरकार बनाएगी आर्थिक रूप से सशक्त

भारत-ईएफटीए व्यापार समझौता कब होगा लागू, मंत्री पीयूष गोयल ने दिया यह जवाब

अगला लेख