कांग्रेस विधायक के खिलाफ FIR, महिला केंद्रीय मंत्री के बारे में की अभद्र टिप्पणी

Webdunia
शुक्रवार, 26 जून 2020 (17:57 IST)
विदिशा (मध्यप्रदेश)। एक महिला केंद्रीय मंत्री के बारे में अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में मध्यप्रदेश के विदिशा से कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव के खिलाफ गुरुवार रात एक प्राथमिकी दर्ज की गई। पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दामों के विरोध में विदिशा जिले में गुरुवार को कांग्रेस पार्टी की साइकल रैली के दौरान शशांक भार्गव ने मीडिया से बात करते हुए कथित टिप्पणी की थी।

थाना प्रभारी कोतवाली वीरेन्द्र झा ने शुक्रवार को बताया, इस टिप्पणी को लेकर विदिशा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मुकेश टंडन की शिकायत पर शशांक भार्गव के खिलाफ भादंसं की धारा 294, 504 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

वहीं दो अन्य शिकायतों पर भादंसं की धारा 188 और 354ए (1-4) का प्रकरण भी पंजीकृत किया गया है। टंडन ने आरोप लगाया, विधायक की टिप्पणी महिला विरोधी मानसिकता का परिचायक है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने यहां गुरुवार की रात विधायक भार्गव की फैक्टरी सह कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

भार्गव ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भाजपा नेता मुकेश टंडन सहित कुछ कार्यकर्ताओं ने उन पर बीती रात पत्थरों, डंडों एवं ईंटों से हमला किया। उन्होंने गोलियां भी चलाईं। उन्होंने आरोप लगाया कि हमलावरों ने उनके निजी सुरक्षा गार्ड पर भी हमला किया तथा उनकी कार एवं फैक्टरी में तोड़फोड़ भी की।

इस संबंध में विदिशा के पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने कहा, इस पथराव के मामले में भार्गव ने आवेदन दिया है। उनके कार्यालय के शीशे एवं कांच टूटे हैं।

उनकी शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच हो रही है। भोपाल की गोविंदपुरा सीट से भाजपा विधायक कृष्णा गौर ने शशांक भार्गव के बयान को बेहद शर्मनाक बताया।
इसी बीच भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को ट्वीट किया, यत्र नार्यस्तु पूज्यंते, रमंते तत्र देवता, अर्थात-जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवताओं का वास होता है। हमारी इस संस्कृति के विपरीत कांग्रेस के नेता जिस तरह से लगातार हमारी नारी शक्ति के खिलाफ अभद्र ट्वीट और बयान दे रहे हैं, वह अत्यंत निंदनीय है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Chandrayaan-3 को लेकर ISRO का बड़ा खुलासा, क्या सच होगा आशियाने का सपना

Disha Salian Case से Maharashtra में सियासी भूचाल, अब नारायण राणे का बयान, उद्धव ठाकरे का 2 बार आया कॉल

Airlines ने लंदन हीथ्रो Airport पर फिर शुरू कीं उड़ानें, आग लगने से 18 घंटे बाधित था परिचालन

नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का नया बयान, दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली, नहीं चुकाने पर चलेगा बुलडोजर

Microsoft और Google को टक्कर देने की तैयारी में मोदी सरकार, बनाएगी Made in India वेब ब्राउजर

सभी देखें

नवीनतम

Jammu and Kashmir : डोडा में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, हथियार और गोला बारूद बरामद

LIVE: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दिखी भारी भीड़, ट्रेनों के प्रस्थान में देरी के कारण अफरातफरी का माहौल

MP के झाबुआ में निर्माणाधीन सिनेमाघर की छत गिरने से 2 मजदूरों की मौत, 3 घायल

3 साल के जश्न से निकलीं रोजगार की 3 गारंटी

मेरठ का सौरभ हत्याकांड : मुस्कान-साहिल को जेल में नहीं आ रही नींद, नशे के लिए हो रहे हैं बैचेन, अधिकारियों ने किया खुलासा

अगला लेख