आजम खान की मुसीबतें बढ़ीं, डकैती के आरोप में एफआईआर दर्ज

Webdunia
गुरुवार, 29 अगस्त 2019 (17:10 IST)
रामपुर। अपने बयानों के कारण अक्‍सर विवादों में रहने वाले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खान (Azam Khan) की मुसीबतें बढ़ती ही जा रही हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपना स्कूल बनवाने के लिए लोगों को डरा-धमकाकर उनके घर का सामान लूट लिया और उन्हें वहां से भगा दिया। पुलिस ने इस मामले में आजम खान समेत 5 लोगों के खिलाफ डकैती और विभिन्‍न धाराओं में केस दर्ज किया है।

खबरों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की रामपुर पुलिस ने आजम खान के खिलाफ डकैती की धाराओं में केस दर्ज किया है। आजम खान पर आरोप है कि उन्होंने अपनी स्कूल बनवाने के लिए लोगों को डरा धमकाकर उनके घर का सामान लूट लिया और उन्हें वहां से भगा दिया।

इस मामले में एसपी सांसद आजम खान, पूर्व सीओ आले हसन, फसाहत शानू, वीरेंद्र गोयल, एसओजी के सिपाही धर्मेंद्र का नाम शामिल है। पांचों आरोपियों के खिलाफ डकैती, आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। घटना 15 अक्टूबर 2016 की है। इस मामले में पीड़ित नन्‍हे द्वारा लगाए गए आरोप पुलिस जांच में सही पाए गए।
ALSO READ: सजा से डरे आजम खान, दो बार मांगी माफी, रमा देवी बोलीं- आदत ही बिगड़ी हुई है
पीड़ित का आरोप है कि इन लोगों ने उसके परिवार के साथ मारपीट और महिलाओं के साथ अभद्रता की थी। इसके बाद सभी को घर से निकाल दिया। इस दौरान आरोपी घर में रखे सोने के जेवर के अलावा अन्य सामान भी लूटकर ले गए। बाद में मकान पर बुलडोजर चलवा दिया।

गुरुवार को आजम खान की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रामपुर में किसान धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे किसान आजम को गिरफ्तार करो, भू-माफिया हाय-हाय, किसानों की ज़मीनें वापस करो के नारे लगाते दिखे। आजम खान के खिलाफ 28 मुकदमे जमीनों पर कब्जे से जुड़े हैं। ये जमीनें आलियागंज के किसानों की हैं। किसानों का आरोप है कि सपा शासनकाल में मंत्री रहते आजम खान ने जबरन उनकी जमीनों पर कब्जा कर लिया।
ALSO READ: भड़काऊ भाषण के कारण चुनाव आयोग ने आजम खान पर लगाया 48 घंटे का प्रतिबंध
आजम खान पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने पिछले 3 महीनों में 64 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें से अकेले 28 मामले पिछले महीने ही दर्ज हुए हैं। ये सारे मामले गंभीर धाराओं में दर्ज हैं। उनके ऊपर सरकारी जमीन कब्जाने से लेकर लगभग 2 हजार हरे पेड़ कटवाने तक का आरोप है। उत्तर प्रदेश सरकार आजम को पहले ही भूमाफिया घोषित कर चुकी है।

रामपुर कोर्ट आजम की गिरफ्तारी को लेकर पहले ही अंतरिम राहत देने से इनकार कर चुकी है। हाईकोर्ट ने भी उन्हें अंतरिम राहत देने वाली याचिका खारिज कर दी थी। वहीं जिला प्रशासन ने दावा किया कि सभी मुकदमों के सबूत हैं। पुलिस का इरादा किसी को अपमानित कर गिरफ्तार करने का नहीं है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ FIR की मांग वाली याचिका पर SC में सुनवाई आज, 6 बार एसोसिएशन ने की CJI से मुलाकात

अगले साल बंगाल में कमल खिलेगा, घुसपैठ बंद होगी : अमित शाह

कुमार विश्वास के घर के बाहर मारपीट, सुरक्षाकर्मियों पर पिटाई करने का आरोप

कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने भेजा नया समन, 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को जाएंगे नागपुर, RSS संस्थापक हेडगेवार स्मारक का करेंगे दौरा

अगला लेख