सेक्स CD कांड में कर्नाटक के पूर्व मंत्री रमेश जारकिहोली के खिलाफ FIR

Webdunia
शुक्रवार, 26 मार्च 2021 (18:55 IST)
बेंगलुरु। भाजपा नेता और कर्नाटक के पूर्व मंत्री रमेश जारकिहोली के खिलाफ एक वकील ने शुक्रवार को पीड़ित महिला की तरफ एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई है। पूर्व मंत्री के खिलाफ आईपीसी की धारा 67 ए तथा आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। 
 
यह शिकायत महिला की तरफ से एडवोकेट केएम जगदीश ने दर्ज करवाई है। इससे पहले सेक्स स्कैंडल मामले की जांच में उस समय एक नया मोड़ आ गया था जब कथित वीडियो में नजर आने वाली महिला ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने वकील के माध्यम से कर्नाटक के पूर्व मंत्री रमेश जारकिहोली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएगी। इस मामले में भाजपा नेता रमेश जारकिहोली कथित तौर पर शामिल बताए जाते हैं।
ALSO READ: कर्नाटक CD कांड में बड़ा खुलासा, हैकर को ट्रांसफर हुए 20 लाख, 6 और मंत्री डरे
शुक्रवार को जारी एक वीडियो बयान में महिला ने कहा कि उसे राज्य के लोगों के आशीर्वाद और राजनीतिक दलों और संगठनों के नेताओं से मिले समर्थन के कारण शिकायत दर्ज करने का साहस मिला है।
 
महिला ने अपने तीसरे वीडियो बयान में कहा कि मुझ पर कर्नाटक के लोगों का आशीर्वाद है। राजनीतिक दलों के नेता और संगठन मेरा समर्थन कर रहे हैं। पिछले 24 दिनों से मैं अपनी जान के खतरे की आशंका के साथ जी रही थी, लेकिन अब मुझे साहस ‍मिला है। उस साहस के साथ मुझे जो समर्थन मिला है, उसके कारण मैं आज अपने वकील जगदीश के जरिये रमेश जारकिहोली के खिलाफ शिकायत दर्ज करा रही हूं।
महिला का दूसरा वीडिया बृहस्पतिवार को सामने आया था जिसमें उसने सेक्स कांड की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) की विश्वसनीयता को लेकर संदेह जाहिर किया था और अपने परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की थी।
 
उसने नेता विपक्ष सिद्धारमैया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, कांग्रेस के विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के आर रमेश कुमार और महिला संगठनों से भी उसके माता-पिता को सुरक्षा मुहैया कराने का अनुरोध किया था। गृहमंत्री बसावराज बोम्मई ने कहा कि महिला के शिकायत करने के बाद, एसआईटी कानूनी रूप से इसकी जांच करेगी और आगे की कार्रवाई करेगी।
 
उन्होंने कहा कि महिला के अनुरोध पर उसे और उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं। महिला ने कहा कि मैं सक्षम हूं ... तनाव मत लो, मैंने कोई तनाव नहीं लिया है। मैं इसके लिए तैयार हूं।
 

सम्बंधित जानकारी

Apache Attack Helicopter : 60 सेकंड में दुश्मनों के 128 मूविंग टार्गेट्स पर सटीक वार, भारतीय सेना को मिले 3 अपाचे हेलीकॉप्टर, जानिए खूबियां

अब कब होगा Vice President का चुनाव, क्‍या है पूरी प्रक्रिया और जानिए क्‍या है इस पद के लिए योग्‍यता?

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की आखिर क्या थी असली वजह?

उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से उठे कई सवाल, दबाव या स्वेच्छा?

खराब खाने, जाति सूचक शब्दों के प्रयोग के विरोध में 170 छात्रों ने किया अनोखा प्रदर्शन, प्रिंसिपल को हटाया

सनकी आशिक ने सरेआम लड़की के गले पर रख दिया चाकू, कहा, चीर दूंगा, रीलबाज भीड़ बनाती रही वीडियो

Jagdeep Dhankhar : जगदीप धनखड़ का वायरल वीडियो- मुझसे कोई दबाव में काम नहीं करा सकता

इंडिया गठबंधन ने एसआईआर के खिलाफ संसद के भीतर और बाहर विरोध जताया, की जमकर नारेबाजी

मुख्‍यमंत्री पुष्कर धामी के अधिकारियों को निर्देश

झारखंड सरकार ने देश की पहली खनन पर्यटन परियोजना शुरू की

अगला लेख