दिल्ली में फिर अग्निकांड, बवाना में एक फैक्टरी और वनक्षे‍त्र में लगी आग

Webdunia
गुरुवार, 19 मई 2022 (17:34 IST)
नई दिल्ली। Fire in Delhi : बाहरी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक 'सैलो टेप' बनाने वाली फैक्टरी में गुरुवार को आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि फैक्टरी के पास दिल्ली अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) भी नहीं था। मीडिया खबरों के मुताबिक अग्निकांड में 1 व्यक्ति की मौत की खबर हैं।  6 लोग आग में झुलस गए हैं।
 
दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि 'बवाना औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्टरी में आग लगने की सूचना फोन पर 11 बजकर 45 मिनट पर मिली। मौके पर दमकल की 17 गाड़ियों को भेजा गया। दिल्ली पुलिस के उपायुक्त (बाहरी उत्तर) बृजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि आग फैक्ट्री की तीसरी मंजिल पर लगी थी।
 
उपायुक्त ने कहा कि 'फैक्ट्री में सैलो टेप बनाने का काम किया जाता है जिसमें थिनर का भी इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने बताया कि दोपहर ढ़ाई बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया था। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।' फैक्ट्री के मालिक की पहचान पीतमपुरा के महाराणा प्रताप एन्क्लेव निवासी संतोष के तौर पर हुई है।
 
उन्होंने बताया कि फैक्ट्री मालिक के खिलाफ धारा 285 (आग या ज्वलनशील पदार्थ के संबंध में लापरवाहीपूर्ण व्यवहार) और 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला अधिनियम) के तहत मामला दर्ज किया गया है। दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट माना जा रहा है।
 
इसके अलावा पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में एक और फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिली, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 6 घायल हो गए। बाहरी दिल्ली के मुंडका में एक फैक्टरी में भीषण आग लगने के कुछ दिनों बाद यह घटना हुई। मुंडका में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और 16 घायल हो गए थे।
उत्तरी वनक्षेत्र में लगी आग : उत्तरी दिल्ली में मजनू का टीला इलाके के पास वन क्षेत्र में बृहस्पतिवार को आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग को दोपहर दो बजकर 42 मिनट पर घटना की जानकारी मिली थी। अधिकारियों ने बताया कि मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

सचिन पायलट का बड़ा आरोप, बोले- भारत को विपक्ष मुक्त बनाना चाहती है BJP

Weather Update : राजस्थान-दिल्ली समेत कई राज्यों में प्रचंड गर्मी का अलर्ट, नजफगढ़ में पारा 47 के पार

ममता बनर्जी का दावा, 200 भी पार नहीं कर पाएगी BJP, सत्ता में आएगा विपक्षी गठबंधन

Prajwal Revanna Case : प्रज्वल रेवन्ना का VIDEO, डीके शिवकुमार का नाम और 100 करोड़ की डील, आखिर क्या है सच

शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय में भीषण आग, कई विभागों के दस्तावेज जलकर खाक

अगला लेख