Dharma Sangrah

पटाखे की चिंगारी से लगी आग, सगाई समारोह के दौरान हुआ हादसा

हिमा अग्रवाल
शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022 (00:05 IST)
मेरठ। एनएच-58 पर ग्रैंड 5 रिसॉर्ट में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। ग्रेड 5 दो खंडों में विभक्त है। एक भाग में रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम चल रहा था, तो वहीं दूसरे भाग में भी एक शादी समारोह चल रहा था। ग्रांड 5 में अलीगढ़ से आए लड़का पक्ष और मेरठ के रहने वाली लड़की पक्ष का सगाई समारोह चल रहा था।
 
वर पक्ष जैसे ही रिसॉर्ट में पहुंचता है तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने गलत तरीके से आतिशबाजी शुरू कर दी। आतिशबाजी के दौरान एक स्काई शॉट टेंट पर गिर गया और टेंट जलकर खाक हो गया। घटना के समय तेज हवा चल रही थी जिसके चलते बगल वाले कार्यक्रम स्थल पर भी आग फैल गई। आग की लपटों को देखकर पंडाल में मौजूद लोग बाहर भागने लगते है। गनीमत रही कि इस अग्नि में कोई जनहानि नहीं हुई है।
 
रिसॉर्ट में आग लगते ही वहां मौजूद लोग अपने वाहनों को हटाने लगे, आग का विकराल रूप देखकर पुलिस ने हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही कुछ समय के लिए रोक दी। स्थानीय लोगों और रिसॉर्ट के कर्मचारियों ने पहले खुद ही आग को काबू में करने का प्रयास किया, लेकिन तेज हवा के चलते आग कंट्रोल नहीं हो पा रही थी। आग की सूचना पर कंकरखेड़ा थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। सूचना दी गई। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक रिसॉर्ट के दोनों पंडाल स्वाहा हो चुके थे।
 
आग पर काबू पाने के बाद रिसॉर्ट के कार्यक्रम को कोसा रेस्टॉरेंट में शिफ्ट कर दिया गया। ग्रांड 5 रिसॉर्ट के निकट ही एमएलसी का कार्यालय है। आग की सूचना पर एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज भी मौके पर पहुंच गए। गनीमत रही कि इस अग्निकांड में कोई हताहत नहीं हुआ। समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया, वरना बड़ा हादसा है सकता था। वहीं फायर अधिकारी इस बात की जांच भी कर रहे हैं कि रिसॉर्ट में अग्निशमन मानकों को पूरा किया जा रहा है या नहीं?(फाइल चित्र)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Rahul Gandhi H Files : राहुल गांधी के ब्राजीलियाई मॉडल वाले बम पर BJP ने कहा- वोट तो इटैलियन महिला ने भी डाला था

बेटी को पोर्न दिखाए, बीयर पिलाई और दोस्त से कई बार करवाया रेप, मां और उसके साथी की खौफनाक करतूत

SIR का समर्थन कर रहे हैं राहुल गांधी, वोट चोरी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने दागा सवाल

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट DSP कैसे बना अरबपति?

युगांडा में पैदा हुए भारतीय मूल के मुस्लिम जोहरान ममदानी ने ट्रंप को कैसे दी पटखनी, 2018 में बने थे अमेरिकी नागरिक

सभी देखें

नवीनतम

कमसिन लड़कियों की भूख, ब्रिटेन के एक राजकुमार के पतन की कहानी

LIVE: बिहार में मतदान के लिए उमड़े लोग, परिवार समेत वोट डालने पहुंचा लालू परिवार

बिहार में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग का उत्साह, इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

Bihar Election 2025 : बिहार में पहले चरण की वोटिंग आज, 1,314 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में होगी बंद, EC पहली बार करेगा यह प्रयोग

Bilaspur Train Accident : कैसे हुआ भयावह हादसा, सामने आया चौंकाने कारण

अगला लेख