Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चीतल का शिकार, वनपाल रिश्वत लेते पकड़ा गया (वीडियो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें चीतल का शिकार, वनपाल रिश्वत लेते पकड़ा गया (वीडियो)

कीर्ति राजेश चौरसिया

, बुधवार, 9 मई 2018 (21:12 IST)
मध्यप्रदेश में सागर की लोकायुक्त पुलिस ने छतरपुर जिले के भुसोर के वनपाल को बुधवार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है। लोकायुक्त निरीक्षक बीएम द्विवेदी ने बताया कि छतरपुर जिले के राजनगर स्थित दशईपुरा निवासी महादेव कुशवाहा ने इस संबंध में लोकायुक्त कार्यालय में लिखित में आवेदन दिया था।
 
 
आवेदन के अनुसार 10 अप्रैल को चीतल मारने के प्रकरण में आवेदक के भाई रेखराज और पिता जुगला को बचाने और प्रकरण को कमजोर करने के एवज में वनपाल बाबूसिंह चंदेल द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी। चंदेल पन्ना टाईगर रिजर्व में पदस्थ था। शिकायत की जांच के बाद बुधवार को लोकायुक्त के दल ने आरेापी वनपाल को थाना बमीठा अंतर्गत पन्ना छतरपुर रोड के बुंदेला ढाबा पर 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भगवान कसम, तुम्हारी हत्या करवा देंगे...(वीडियो)