गजेन्द्र की पत्नी हेमलता को 10 लाख का चेक

Webdunia
शुक्रवार, 24 अप्रैल 2015 (22:02 IST)
नांगल-झामरवाडा (राजस्थान)। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने दिल्ली के जंतर मंतर पर बुधवार को पार्टी की रैली के दौरान खुदकशी करने वाले किसान गजेन्द्र सिंह के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। गजेन्द्र की पत्नी हेमलता के नाम उन्होंने आप पार्टी की तरफ से 10 लाख रुपए का चेक भी दिया।
परिजनों की मांग पर संजय सिंह ने कहा कि दिवंगत गजेन्द्र सिंह को ‘शहीद किसान’ का दर्जा देने और उनके एक बच्चे को बालिग होने पर ‘सरकारी नौकरी’ देने पर दिल्ली सरकार सकारात्मक विचार करेगी। 
 
आप नेता संजय सिंह गजेन्द्र के मकान पर तीस मिनट से अधिक समय तक रूके और उनके बच्चों, पिता एवं अन्य परिजनों को ढांढस बंधाया।
 
सिंह ने दिल्ली रवाना होने पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, ‘गजेन्द्र सिंह के खुदकशी की घटना दु:खद और दुर्भाग्यपूर्ण है। गजेन्द्र के परिजनों ने दिल्ली सरकार से उसको शहीद किसान का दर्जा देने और एक बच्चे को बालिग होने पर दिल्ली सरकार में नौकरी देने की मांग की है।’ 
 
परिजनों का कहना है कि गजेन्द्र ने किसानों की मांग के उद्देश्य से खुदकशी की है, इसलिए दिल्ली सरकार उसे ‘शहीद किसान’ का दर्जा दे।
 
सिंह ने बताया, ‘गजेन्द्र सिंह का परिवार दु:ख में है। मैं उनके बच्चों, पिता बने सिंह, चाचा गोपाल सिंह सहित अन्य परिवारजनों से मिला हूं। मैं इस बारे में दिल्ली जाकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बात करूंगा। मैं यह कह सकता हूं कि दिल्ली सरकार इन मांगों पर सकारात्मक ढंग से विचार करेगी।’’
 
कड़ी सुरक्षा के बीच गजेन्द्र के घर पहुंचे आप नेता काफी देर तक उनके परिजनों के साथ बैठे और बाद में कुछ देर बंद कमरे में जाकर परिजनों से बातचीत की। संजय सिंह ने गजेन्द्र के तीन बच्चों को भी ढांढस बंधाया। आप नेता के नांगल झामरवाडा स्थित गजेन्द्र सिंह के मकान पर आने की सूचना मिलने पर एहतियात के तौर पर सुरक्षा प्रबंध किए गए थे।
 
गजेन्द्र के परिजनों के अनुसार संजय सिंह ने उन्हें एक विडियो फिल्म दिखाई, जिसमें यह बताने की कोशिश की गई है कि खुदकशी के लिए आप नेता जिम्मेदार नहीं है।
 
गजेन्द्र के पिता बने सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा माफी मांगने पर कहा कि माफी मांगने से गजेन्द्र सिंह की पूर्ति नहीं होगी, जवान बेटा गया है क्या इससे संतुष्टि होगी। (भाषा)
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?