अस्पताल के आईसीयू में युवती से गैंगरेप, कंपाउंडर समेत 3 पर केस

Webdunia
रविवार, 4 नवंबर 2018 (12:51 IST)
बरेली। उत्तर प्रदेश बरेली के एक अस्पताल में गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती किशोरी ने अस्पताल के कर्मचारियों पर सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में कंपाउंडर समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 
 
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि भमोरा क्षेत्र में जहरीले कीड़े के काटने के बाद 17 वर्षीय किशोरी को गत सोमवार की शाम बदायूं रोड स्थित एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। गंभीर हालत के चलते उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था।
 
शुक्रवार सुबह उसकी हालत में सुधार होने पर उसे जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। किशोरी ने मंगलवार रात कंपाउंडर पर कुछ लड़कों की मदद से सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया।
 
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय विधायक के हस्तक्षेप के बाद शनिवार देर रात सुभाषनगर थाने में  कंपाउंडर सुनील शर्मा समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने किशोरी के कपड़े जांच के लिए कब्जे में ले लिए और जिला अस्पताल में उसका मेडिकल कराया। किशोरी के मेडिकल की रिपोर्ट का इंतजार है। इस घटना के बाद शनिवार को किशोरी ने अस्पताल में इलाज कराने से मना कर दिया।
 
दूसरी ओर अस्पताल अस्पताल प्रबंधन का कहना है हर बेड पर सीसीटीवी कैमरा लगा है, लेकिन जब पुलिस ने आईसीयू के कैमरे की फुटेज लेनी चाही तो पता चला कि कैमरे खराब हैं। पुलिस को सिर्फ अस्पताल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ही मिल सकी है। पुलिस का कहना है किशोरी और उसका पिता के बयान अलग-अलग हैं। उस वार्ड में अन्य कई मरीज भर्ती थे और उन्होंने ऐसी किसी घटना से इंकार किया है।
 
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि किशोरी के उपचार का 21,900 रुपए के बिल में से नौ हजार भुगतान किया गया। अस्पताल प्रबंधन का किशोरी के पिता पर आरोप है बिल कम करने का दबाव बनाने के लिए बलात्कार का आरोप लगाया गया है।
 
अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मुकेश जौहरी का कहना है कि हमें पुलिस की जांच पर पूरा भरोसा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Gold : सोना होने वाला है सस्ता, जानिए किन कारणों से गिर सकते हैं दाम

ईदगाह और हामिद का चिमटा... Waqf की बहस में क्यों हुआ प्रेमचंद की इस कहानी का जिक्र?

बला की खूबसूरत हैं थाईलैंड की 38 साल की प्रधानमंत्री, PM मोदी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

EPFO क्लेम प्रोसेस को सरकार ने बनाया और भी आसान, इन परेशानियों से मिलेगी मुक्ति

क्या बदलेगा वक्फ कानून को लेकर, 8 पॉइंट्‍स से समझिए

सरकार ने जब सारी संपत्ति बेच ली फिर उसकी नजर वक्फ पर पड़ी : रामगोपाल यादव

इजराइल के एयर स्ट्राइक में गाजा में 27 लोग मारे गए, 70 से अधिक अन्य घायल

वैश्विक व्यवस्था में हो रही उथल-पुथल, हर क्षेत्र को खुद पर ध्यान देना होगा : जयशंकर

जद (यू) नेता ने वक्फ विधेयक पर पार्टी के रुख को लेकर इस्तीफा दिया

क्या प्रमुख मंदिरों का प्रबंधन करने वाले न्यासों में गैर हिंदुओं को जगह मिलेगी : इम्तियाज जलील

अगला लेख