लोनावाला में चलती कार में किया गैंगरेप, फिर सड़क पर फेंक हुए फरार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 27 जुलाई 2025 (16:45 IST)
महाराष्ट्र में पुणे जिले के लोनावाला पहाड़ी कस्बे में 23 वर्षीय एक महिला का कथित तौर पर अपहरण करके उससे चलती कार में बलात्कार किया गया और फिर उसे सड़क किनारे फेंक दिया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को मुंबई से करीब 80 किलोमीटर दूर स्थित लोनावला के मावल इलाके के तुंगरली में हुई जो एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है।
 
उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना के सिलसिले में तुंगरली निवासी 35 वर्षीय एक व्यक्ति को पकड़ा है। महिला की शिकायत के अनुसार, वह उसी इलाके में रहती है और शुक्रवार रात को घर जा रही थी।
 
अधिकारी ने बताया कि एक कार उसके पास रुकी और एक आदमी ने उसे जबरन अंदर खींच लिया। इसके बाद आरोपी उसे एक सुनसान जगह पर ले गया जहां चलती कार में उससे कथित तौर पर बलात्कार किया गया।
 
उन्होंने बताया कि पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे तुंगरली में विभिन्न स्थानों पर ले जाया गया और बार-बार यौन हमला करने के बाद उसे शनिवार तड़के सड़क किनारे फेंक दिया गया।
ALSO READ: पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर होगा सियासी घमासान, संसद में तीखी बहस की तैयारी
उन्होंने बताया कि इसके बाद महिला ने लोनावाला सिटी पुलिस थाने में जाकर उस व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(2)(एम) (बलात्कार) और 138 (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी को पकड़ लिया गया। उन्होंने कहा कि पीड़िता के दावों की पुष्टि की जा रही है।
 
अधिकारी ने बताया कि महिला ने शुरू में दावा किया था कि तीन अज्ञात लोगों ने उसे जबरन कार में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया, लेकिन जांच के दौरान पता चला कि कार में केवल एक ही व्यक्ति था। उन्होंने बताया कि जांच से यह भी पता चला है कि आरोपी महिला को जानता था। पुलिस ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है। भाषा Edited by : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

1 साल के बच्चे ने सांप को चबाकर मार डाला, खुद हुआ बेहोश, जानिए क्‍या है मामला

अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओं पर यह क्या कह दिया, मच गया बवाल?

नासमझ हैं भाजपा सांसद कंगना, उन्हें खुद पर नियंत्रण रखना चाहिए

गुजरात में रफ्तार का कहर, हिट एंड रन मामले में 2 की मौत

लोकसभा में खत्म गतिरोध, अगले सप्ताह ऑपरेशन सिंदूर पर होगी चर्चा

टार्च की रोशनी में रोगियों का उपचार, घटना का वीडियो हुआ वायरल

Mansa devi mandir stampede : हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में किस अफवाह के कारण मची भगदड़? सामने आया कारण, देखें वीडियो

लोनावाला में चलती कार में किया गैंगरेप, फिर सड़क पर फेंक हुए फरार

भारत-ब्रिटेन के बीच हुआ व्‍यापार समझौता, डेयरी से लेकर चावल तक क्या-क्या होगा सस्ता

पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर होगा सियासी घमासान, संसद में तीखी बहस की तैयारी

अगला लेख