दिल्ली में 10वीं की छात्रा से सामूहिक दुष्‍कर्म, पुरुष मित्र समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

Webdunia
शुक्रवार, 15 जुलाई 2022 (23:51 IST)
नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली के वसंत विहार इलाके के एक बाजार से 10वीं कक्षा की एक छात्रा का अपहरण करने के बाद महिपालपुर में एक कार में उसके साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है।पुलिस ने पीड़िता के पुरुष मित्र सहित सभी 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना छह जुलाई को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के महिपालपुर में एक कार के अंदर हुई और पीड़िता के पुरुष मित्र सहित सभी तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की आयु 23, 25 और 35 वर्ष है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) मनोज सी. ने कहा कि 8 जुलाई को तड़के 4 बजे के आसपास वसंत विहार थाने में एक अस्पताल से फोन आया कि एक छात्रा अपने पिता के साथ आई है, जो आरोप लगा रही है कि तीन लोगों ने उससे छेड़छाड़ की है।

उन्होंने कहा कि जब एक महिला परामर्शदाता ने छात्रा से पूछताछ की तो उसने बताया कि छह जुलाई की रात करीब साढ़े आठ बजे वसंत विहार बाजार के पास दो लोग उससे मिले, जिन्हें वह जानती थी और उन्होंने उससे अपने साथ आए एक अन्य व्यक्ति की कार में बैठने को कहा।

डीसीपी ने कहा, चारों महिपालपुर गए, जहां उन्होंने शराब खरीदी और पी। इसके बाद, वे एक सुनसान इलाके में चले गए, जहां छात्रा के पुरुष मित्र ने उसे चूमा, जबकि अन्य दो ने उससे बलात्कार किया। पुलिस ने कहा कि घर लौटने से पहले वे सभी गुरुग्राम चले गए।

उन्होंने कहा कि छात्रा ने अपने बयान में दावा किया है कि उसके पुरुष मित्र ने कोई अपराध नहीं किया और वह तो उसे बचाने की कोशिश कर रहा था। डीसीपी ने कहा, छात्रा की चिकित्सकीय जांच की गई और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम व आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत वसंत विहार थाने में मामला दर्ज किया गया।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

अगला लेख