दिल्ली में 10वीं की छात्रा से सामूहिक दुष्‍कर्म, पुरुष मित्र समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

Webdunia
शुक्रवार, 15 जुलाई 2022 (23:51 IST)
नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली के वसंत विहार इलाके के एक बाजार से 10वीं कक्षा की एक छात्रा का अपहरण करने के बाद महिपालपुर में एक कार में उसके साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है।पुलिस ने पीड़िता के पुरुष मित्र सहित सभी 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना छह जुलाई को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के महिपालपुर में एक कार के अंदर हुई और पीड़िता के पुरुष मित्र सहित सभी तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की आयु 23, 25 और 35 वर्ष है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) मनोज सी. ने कहा कि 8 जुलाई को तड़के 4 बजे के आसपास वसंत विहार थाने में एक अस्पताल से फोन आया कि एक छात्रा अपने पिता के साथ आई है, जो आरोप लगा रही है कि तीन लोगों ने उससे छेड़छाड़ की है।

उन्होंने कहा कि जब एक महिला परामर्शदाता ने छात्रा से पूछताछ की तो उसने बताया कि छह जुलाई की रात करीब साढ़े आठ बजे वसंत विहार बाजार के पास दो लोग उससे मिले, जिन्हें वह जानती थी और उन्होंने उससे अपने साथ आए एक अन्य व्यक्ति की कार में बैठने को कहा।

डीसीपी ने कहा, चारों महिपालपुर गए, जहां उन्होंने शराब खरीदी और पी। इसके बाद, वे एक सुनसान इलाके में चले गए, जहां छात्रा के पुरुष मित्र ने उसे चूमा, जबकि अन्य दो ने उससे बलात्कार किया। पुलिस ने कहा कि घर लौटने से पहले वे सभी गुरुग्राम चले गए।

उन्होंने कहा कि छात्रा ने अपने बयान में दावा किया है कि उसके पुरुष मित्र ने कोई अपराध नहीं किया और वह तो उसे बचाने की कोशिश कर रहा था। डीसीपी ने कहा, छात्रा की चिकित्सकीय जांच की गई और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम व आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत वसंत विहार थाने में मामला दर्ज किया गया।(भाषा)

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा