बिल्डिंग से गिरकर युवती की मौत, मंत्री से संबंधों का दावा, FIR में देरी

Webdunia
शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021 (21:55 IST)
मुंबई। भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने पुणे शहर में 23 वर्षीय एक युवती द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पुलिस की ओर से प्राथमिकी दर्ज करने में हुई देर को लेकर शुक्रवार को सवाल खड़ा किया और घटना की जांच की मांग की। फडणवीस ने कहा कि उन्होंने घटना के बाबत महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा और उनके हस्तक्षेप की मांग।

उक्त युवती बीड जिले की निवासी थी और सोमवार तड़के, पुणे के हडपसर क्षेत्र में स्थित एक इमारत में फ्लैट की बालकनी से गिरने के बाद उसकी मौत हो गई थी। सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट में दावा किया गया था कि राज्य सरकार के एक मंत्री के साथ मृतका के संबंध थे।

युवती, टिकटॉक और इंस्टाग्राम जैसे मंचों पर अपने वीडियो डालने के कारण लोकप्रिय थी। उसकी मौत के बाद दो व्यक्तियों के साथ उसकी बातचीत की ऑडियो क्लिप वायरल हो गई। फडणवीस ने कहा कि उन्होंने इन क्लिप को डीजीपी कार्यालय भेजा है।

उन्होंने कहा, मेरे कार्यालय को 12 क्लिप मिली जिसमें युवती के बारे में दो व्यक्ति बात कर रहे हैं। फडणवीस ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनाने वाली एक युवती की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि पुणे पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने में क्या समस्या है। भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने गुरुवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में कहा था कि इस मामले में राज्य सरकार के एक मंत्री संलिप्त हैं।
ALSO READ: झाबुआ में प्रधान आरक्षक ने थाने में खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
वनवाड़ी पुलिस थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि घटना के संबंध में दुर्घटनावश मौत का एक मामला दर्ज किया गया है और जांच में आत्महत्या की पुष्टि होने के बाद ही प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है। उन्होंने कहा, कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन हम सभी कोण से जांच कर रहे हैं।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Lok Sabha Elections : मतदान के आंकड़े 48 घंटे के भीतर जारी करने की मांग, Supreme Court ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब

प्रधानमंत्री मोदी लोकतंत्र खत्म करना चाहते हैं : अरविंद केजरीवाल

कांग्रेस का माओवादी घोषणा पत्र लागू हुआ तो भारत दिवालिया हो जाएगा : प्रधानमंत्री मोदी

बिभव ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, लगाया यह आरोप...

वैवाहिक बलात्कार : नए कानून को लेकर याचिका पर SC ने केंद्र से मांगा जवाब

अगला लेख