Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

होस्टल में वसूली से थीं परेशान, रातभर 17 किमी पैदल चलकर शिकायत करने पहुंचीं 61 छात्राएं

हमें फॉलो करें होस्टल में वसूली से थीं परेशान, रातभर 17 किमी पैदल चलकर शिकायत करने पहुंचीं 61 छात्राएं
, बुधवार, 18 जनवरी 2023 (11:54 IST)
चाईबासा (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय खूंटपानी की 61 छात्राएं रविवार की मध्य रात चुपके से छात्रावास से निकल गईं और लगभग 17 किमी सुनसान सड़क पर पैदल चलकर सुबह 7 बजे अपने वार्डन की सख्ती की शिकायत करने उपायुक्त के पास पहुंचीं। घटना को लेकर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
 
इतनी बड़ी संख्या में कक्षा 11 की छात्राओं को सर्द रात में पैदल चलकर अपने कार्यालय आया देखकर स्वयं उपायुक्त सकते में आ गए और उन्होंने तत्काल जिला शिक्षाधिकारी को उनके मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। उपायुक्त के निर्देश पर जिला शिक्षा अधीक्षक तत्काल उनके कार्यालय पहुंचे और छात्राओं को वापस विद्यालय पहुंचाया।
 
छात्राओं ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारी को बताया कि वार्डन द्वारा हर समय छात्राओं को प्रताड़ित किया जाता है। कोई पदाधिकारी निरीक्षण में आते हैं तो पहले ही छात्राओं को धमकाकर झूठ बोलने पर मजबूर किया जाता है। छात्राओं ने बताया कि उन्हें यह कहने को मजबूर किया जाता है कि उन्हें सब कुछ मिलता है और छात्रावास में सब कुछ ठीक चल रहा है।
 
छात्राओं ने कहा कि सरकार द्वारा भोजन सहित अन्य जो सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं, वह भी छात्राओं को नहीं मिलता है। बासी भोजन जबरन खिलाया जाता है। छोटे क्लास की बच्चियों को इस कड़ाके की ठंड में फर्श पर चटाई डालकर सोने को मजबूर किया जाता है। किसी तरह का विरोध करने पर डांट के साथ-साथ वार्डन द्वारा पिटाई भी की जाती है।
 
अभिभावक के साथ होने वाली बैठक में अगर कोई कमी बताई जाती है तो बाद में उक्त छात्रा के साथ वार्डन प्रताड़ना के साथ-साथ मारपीट भी करती हैं। इतना ही नहीं, छात्राओं ने बताया कि उन लोगों से शौचालय साफ कराया जाता है। शौचालय जाम होने की स्थिति में छात्राओं से पैसा वसूलकर सफाईकर्मी को बुलाया जाता है और उसे साफ कराया जाता है। इसी तरह बिजली बिल के नाम पर भी छात्राओं से वसूली की जाती है।
 
छात्राओं ने आरोप लगाया कि छात्रावास के वार्डन का कहना है कि 1 लाख रुपए से उपर बिजली बिल आता है इसलिए सभी को बिजली का पैसा देना होगा। शौचालय में छिटकनी तक नहीं है। एक छात्रा बाहर खड़ी रहती और दूसरी शौचालय में जाती है। छिटकनी लगाने हेतु कहने पर डांट-फटकारकर भगा दिया जाता है।
 
अधिकारियों ने बताया कि रातभर चलने के बाद छात्राएं जब सुबह चाईबासा पहुंचीं तो एक छात्रा ने सांसद गीता कोड़ा को फोन कर घटना की जानकारी दी और वार्डन द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। गीता कोड़ा द्वारा तुरंत उपायुक्त को फोन से जानकारी दी गई। उसके बाद उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील को समाहरणालय भेजा। शील ने कहा कि पूरे मामले की एक टीम बनाकर जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एचडीएफसी और विदेशी कोषों की लिवाली के चलते शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स व निफ्टी में रही तेजी