गोवा सरकार को समर्थन देती रहेगी एमजीपी

Webdunia
मंगलवार, 13 दिसंबर 2016 (16:09 IST)
पणजी। महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) ने मंगलवार को कहा है कि वह 'गठबंधन धर्म' के तहत गोवा सरकार को समर्थन देती रहेगी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने मंत्रिमंडल से पार्टी के दो मंत्रियों को हटा दिया था।
 
एमजीपी के अध्यक्ष दीपक धवलीकर ने मंगलवार को कहा, हम गठबंधन धर्म का पालन करेंगे। चुनावी आचार संहिता (आगामी गोवा विधानसभा चुनाव के लिए) लागू होने तक भाजपा का समर्थन करते रहेंगे। धवलीकर ने कहा कि 2012 विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव पूर्व गठबंधन बनाते वक्त उनकी पार्टी (एमजीपी) ने भाजपा से जो वादा किया था, उसे वह पूरा करेगी।
 
कल देर रात मुख्यमंत्री ने राज्य मंत्रिमंडल से एमजीपी के दो मंत्रियों को हटा दिया था, क्योंकि उन्होंने भाजपा नीत सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए गोवा में अगले साल होने वाले चुनाव में नए जोड़तोड़ की संभावना जताई थी।
 
पारसेकर ने कल रात गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा को फैक्स कर सुदिन धवलीकर और दीपक धवलीकर को मंत्रिमंडल से हटाने की सिफारिश की थी। इसके साथ ही पारसेकर के मंत्रिमंडल में मंत्रियों की कुल संख्या घटकर दस रह गई है। सुदिन के पास परिवहन और लोक निर्माण विभाग था, जबकि दीपक ग्रामीण विकास एजेंसी और फैक्ट्रीज तथा बॉइलर मंत्री थे। दोनों के मंत्रिमंडल फिलहाल पारसेकर के पास हैं।
 
एमजीपी और पारसेकर के बीच मतभेद तब गहरा गए थे, जब एमजीपी ने कहा था कि आगामी विधानसभा चुनाव में अगर पारसेकर पार्टी का नेतृत्व करेंगे तो वे भाजपा के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं करेगी।
 
सुदिन ने यहां तक आरोप लगा दिया था कि पारसेकर के ढाई साल के नेतृत्व में राज्य दस साल पीछे चला गया है जबकि दीपक ने भाजपा को विधानसभा भंग कर अपने दम पर बहुमत हासिल करके दिखाने की चुनौती दी थी। संघ से बगावत कर चुके सुभाष वेलिंगकर की पार्टी जीएसएम ने एमजीपी को गठबंधन का प्रस्ताव दिया है। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

Aurangzeb को लेकर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा का बयान, तो हिन्दू बचते ही नहीं

RSS नेता भैयाजी जोशी के बयान के बाद मुंबई में भड़का मराठी विवाद, BJP आई बचाव में

Ultraviolette Tesseract e-scooter : फ्यूचर टेक्नोलॉजी के साथ आया सस्ता इलेकिट्रक स्कूटर, सिर्फ 999 रुपए...

Supreme Court ने बताया ED की शक्तियों से जुड़े फैसले पर कब होगी सुनवाई

चीन ने ठोकी ताल, ट्रम्प के टैरिफ पर दी खुली जंग की चुनौती, कहा- हर मोर्चे पर तैयार

सभी देखें

नवीनतम

सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को बताया बउआ, बोले- जो भी दिया जाता है उसे पढ़ते हैं

क्‍या चंद्रमा पर है अनुमान से ज्‍यादा बर्फ, Chandrayaan-3 Mission रिपोर्ट से हुआ यह खुलासा

EPFO : ATM से पीएफ का पैसे निकालने पर आया बड़ा अपडेट, मनसुख मांडविया ने दी बड़ी जानकारी

अमेरिका और कनाडा के बीच होगा व्यापार युद्ध, PM जस्टिन ट्रूडो ने जताई आशंका

एलएंडटी महिला कर्मचारियों को देगी एक दिन का मासिक धर्म अवकाश

अगला लेख