गोएयर के कर्मचारी ने अपनी मां को जन्मदिन की बधाई देकर आत्महत्या की

Webdunia
शुक्रवार, 31 मई 2019 (22:36 IST)
नागपुर। निजी विमान कंपनी गोएयर के 19 वर्षीय एक कर्मचारी ने यहां कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। उसने यह कदम अपनी मां को जन्मदिन की बधाई देने के बाद उठाया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि पीड़ित मंथन महेन्द्र चव्हाण नागपुर हवाई अड्डे पर एयरलाइन का ग्राउंड स्टाफ था और अपनी मां को उनके जन्मदिन पर बधाई देने के बाद गुरुवार की दोपहर में उसने खुदकुशी कर ली। उसकी मां महिला पुलिसकर्मी हैं। मंथन ने कागज के एक टुकड़े पर अपनी मां के लिए बधाई संदेश लिखा।
 
पुलिस के मुताबिक चव्हाण ने दोपहर बाद करीब 2.45 बजे अजनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंद्रमणि नगर के अपने घर में एक झरोखे की लोहे की छड़ से लटककर खुदकुशी कर ली।
 
सब पुलिस इंस्पेक्टर (अजनी) कैलाश मागर ने चव्हाण के पिता के हवाले से बताया कि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उनके बेटे ने खुदकुशी क्यों की? संभव है कि काम के दबाव के कारण उसने खुदकुशी की हो। मागर ने बताया कि पिछले करीब 2 सप्ताह से पीलिया से पीड़ित रहने के कारण वह अवकाश पर था।
 
उन्होंने बताया कि घटनास्थल से कोई खुदकुशी नोट बरामद नहीं हुआ। वहां से कागज का एक टुकड़ा बरामद हुआ है जिस पर 'जन्मदिन मुबारक हो मम्मी, मुझे क्षमा करें' लिखा है। मंथन की मम्मी का गुरुवार को जन्मदिन था। अजनी पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है।
 
सब इंस्पेक्टर ने कहा कि हम इस मामले में विस्तृत जांच कर रहे हैं। चव्हाण की मां नागपुर पुलिस की विशेष शाखा में कार्यरत है। इस बीच गोएयर ने यहां एक बयान में कहा कि हमें चव्हाण की मौत पर गहरा अफसोस है, जो पिछले 9 महीने से हवाई अड्डे पर प्रशिक्षु रैंप अधिकारी के रूप में काम कर रहे थे।
 
एयरलाइन ने कहा कि वे लगभग एक सप्ताह से छुट्टी पर थे। गोएयर के वीपी (कॉर्पोरेट संचार और पीआर) बाकुल गाला ने कहा कि गोएयर मामले से संबंधित तथ्यों का पता लगा रही है और हम जांच अधिकारियों को पूरा सहयोग करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि हालांकि परिवार के एक युवा सदस्य की इस दु:खद मृत्यु की भरपाई नहीं की जा सकती है। गोएयर अपनी तरफ से तत्काल उनका बकाया और कंपनी की नीति के अनुसार अन्य मुआवजा जारी करेगी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

ADM मौत मामले में CBI जांच की मांग, कांग्रेस ने कहा- रहस्यों को उजागर करना जरूरी

कांग्रेस का सरकार पर दोषारोपण, सरकार की अनिच्छा संसद की कार्यवाही स्थगित हुई

LIVE: एकनाथ शिंदे बोले, सरकार बनाने में कोई अड़चन नहीं, पीएम मोदी का फैसला मान्य

जम्मू में आतंकी हमले का खतरा, पहले चीन सीमा से हटाई सेना तैनात की और अब NSG

इंदौर में गुजरात के उर्विल पटेल ने सबसे तेज शतक का ऋषभ पंत का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा

अगला लेख