छत्तीसगढ़ में 3 करोड़ रुपए का सोना लूटा

Webdunia
गुरुवार, 5 जनवरी 2017 (20:04 IST)
कोरबा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में सशस्त्र लूटेरों ने सोना गिरवी रखकर ॠण देने वाली एक कंपनी से करीब तीन करोड़ रुपए मूल्य का 12.8 किलोग्राम सोना और 1.30 लाख रुपया लूट लिया।
सरगुजा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने बताया कि बुधवार शाम जिला मुख्यालय अम्बिकापुर शहर में ब्रह्मा रोड पर मनप्पुरम गोल्ड लोन की एक शाखा में पांच नकाबपोश घुस आए  और सोना एवं नकदी लेकर चंपत हो गए। अम्बिकापुर रायपुर से करीब 400 किलोमीटर दूर राज्य के उत्तरी हिस्से में स्थित है।
 
एएसपी के मुताबिक, लुटेरे शाम करीब साढ़े चार बजे आए और मुख्य द्वार को बंद कर दिया जिसके बाद उन्होंने चार कर्मचारियों को दबोच लिया और कई ग्राहकों को बंधक बना लिया। इसके बाद करीब तीन करोड़ रुपए मूल्य का 12.8 किलोग्राम सोना और 1.30 लाख रुपए नकदी लूट लिया।
 
सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और कार्यालय के भीतर बंद किए गए लोगों को मुक्त कराया। लूटेरे घटनास्थल से फरार होने से पहले वित्तीय कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरे और इसकी फुटेज भी साथ ले गए। हालांकि उन्होंने बताया कि नजदीकी दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की जा रही है।
 
एएसपी ने बताया कि इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है और लूटेरों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। (भाषा)
Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

वैवाहिक बलात्कार : नए कानून को लेकर याचिका पर SC ने केंद्र से मांगा जवाब

चेन्नई नगर निगम ने होर्डिंग हटाने का दिया आदेश, मुंबई की घटना के बाद उठाया कदम

पश्चिम बंगाल : चुनाव बाद हिंसा केस में TMC नेताओं के यहां छापेमारी, CBI को 6 आरोपियों की तलाश

एक गुंडे के दबाव में झुकी आप, अब मेरे चरित्र पर उठाए जा रहे हैं सवाल

अरविंद केजरीवाल का दावा, अगर BJP चुनाव जीती तो शरद पवार और उद्धव ठाकरे को जेल भेज देगी

अगला लेख