चुनाव से पहले DTC कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, ड्राइवर और कंडक्टरों का बढ़ेगा वेतन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 10 दिसंबर 2024 (01:02 IST)
DTC employees news : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि कर्मचारियों की मांग को देखते हुए दिल्ली सरकार ने संविदा चालकों और परिचालकों के वेतन में वृद्धि के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि इस प्रस्ताव में महंगाई भत्ता (डीए) और ग्रेड पे शामिल होगा, जो पहले उनके वेतन का हिस्सा नहीं था। मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को घोषणा की कि दिल्ली परिवहन निगम (DTC) के सभी चालकों को इलेक्ट्रिक बसें चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा जो शहर के बस बेड़े को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलने की योजना का हिस्सा है। 
 
आतिशी ने यह भी आश्वासन दिया कि वरिष्ठ चालकों, खासकर सहायक टिकट निरीक्षकों को नए इलेक्ट्रिक बस बेड़े में रोजगार के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने डीटीसी कर्मचारियों की कई प्रमुख मांगों पर सहमति व्यक्त की है, जो हाल में अपनी कार्य स्थितियों के विरोध में हड़ताल पर चले गए थे।
 
उन्होंने कहा, दिल्ली की परिवहन व्यवस्था में डीटीसी बस सेवा की अहम भूमिका है। डीटीसी में 4,500 संविदा चालक और 17,850 संविदा परिचालक हैं। हाल में वे हड़ताल पर चले गए थे। हमने उनकी मांगें सुनीं, जो पूरी तरह से जायज हैं। मैं उन्हें हड़ताल खत्म करने और दो दिन के विरोध प्रदर्शन के बाद हमारी अपील पर प्रतिक्रिया देने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। हम उनकी मांगों को पूरा करने पर काम कर रहे हैं।
ALSO READ: विदेश सचिव मिसरी की बांग्लादेशी समकक्ष से चर्चा, दिल्ली में मौलवियों ने किया अवैध बांग्लादेशियों का विरोध
कर्मचारियों द्वारा उठाए गए प्राथमिक मुद्दों में से एक सरोजिनी नगर पिंक बस डिपो में तैनात महिला डीटीसी कर्मचारियों का स्थानांतरण था। आतिशी ने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों को उनके मूल डिपो में वापस स्थानांतरित करके इस मुद्दे को सुलझा लिया है, जिससे हड़ताल का कारण बने विवाद का एक प्रमुख बिंदु हल हो गया है।
 
एक और महत्वपूर्ण मुद्दा यह था कि कर्मचारियों ने अपने घरों के नज़दीक तैनाती की मांग की थी। आतिशी ने बताया कि दिल्ली सरकार ने चालकों और परिचालकों के लिए ड्यूटी स्टेशन को तर्कसंगत बनाने के उद्देश्य से एक नई नीति पेश की है। उन्होंने कहा कि नई नीति का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कर्मचारियों को उनके घरों के नजदीक डिपो में तैनात किया जाए।
ALSO READ: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP की दूसरी सूची, मनीष सिसोदिया की सीट बदली (देखें पूरी सूची)
मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारियों की मांग को देखते हुए दिल्ली सरकार ने संविदा चालकों और परिचालकों के वेतन में वृद्धि के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि इस प्रस्ताव में महंगाई भत्ता (डीए) और ग्रेड पे शामिल होगा, जो पहले उनके वेतन का हिस्सा नहीं था।
 
आतिशी ने कहा, संविदा चालकों को वर्तमान में 843 रुपए का दैनिक वेतन मिलता है, जो कुल 21,918 रुपए प्रति माह है। उन्हें डीए या ग्रेड पे नहीं मिलता था। उन्होंने दैनिक वेतन के बजाय एक समेकित राशि का अनुरोध किया है। आतिशी ने कहा कि सरकार ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और अगले एक .दो महीने के भीतर कर्मचारियों को उनके ग्रेड पे के अनुसार वेतन मिलना शुरू हो जाएगा।
ALSO READ: Bomb Threats School: दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, कई स्कूल हुए बंद, बच्चे घर लौटे
आतिशी ने कहा, प्रस्ताव के अनुसार, संविदा परिचालकों का वेतन 21,900 रुपए से बढ़कर 29,250 रुपए हो जाएगा और संविदा चालकों को 21,918 रुपए के बजाय 32,918 रुपए मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इस वेतन वृद्धि पर 222 करोड़ रुपए का खर्च आएगा जिसे दिल्ली सरकार वहन करेगी। आतिशी ने कहा कि सरकार निकट भविष्य में इन संविदा कर्मचारियों को स्थाई करने के प्रस्ताव को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

48MP का AI कैमरे के साथ iPhone 16e को टक्कर देने आया Google का सस्ता स्मार्टफोन

Toll Tax को लेकर नितिन गडकरी ने दी Good News, बताया क्या है अगला प्लान

CM ने नागपुर हिंसा का ठीकरा फिल्म छावा पर फोड़ा, शिवसेना के मुखपत्र सामना में दावा

दिशा सालियान मौत की खुली फाइल, आदित्‍य ठाकरे क्‍यों हुए बेचैन, क्‍या एफआईआर होगी?

राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश में भी उठी कोचिंग संस्थानों पर नकेल कसने की मांग

सभी देखें

नवीनतम

अनुच्छेद 370 हटने के बाद आतंकवाद व पथराव में भारी कमी : अमित शाह

हम कूड़ादान नहीं हैं, जस्टिस वर्मा के तबादले पर भड़के इलाहाबाद के वकील

पेट दर्द होने पर युवक ने YouTube देखकर खुद की सर्जरी की, जानिए फिर क्या हुआ

निजी अंग पकड़ना, कपड़े उतारने की कोशिश करना दुष्कर्म नहीं, कठघरे में जज साहब, जनता ने पूछा तो क्या एक्शन लेगी सुप्रीम कोर्ट

कई फसलों पर MSP बढ़ा, किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

अगला लेख