रेलवे ट्रैक पर महिला के ऊपर से गुजरी मालगाड़ी, वीडियो हुआ वायरल

हिमा अग्रवाल
रविवार, 2 जुलाई 2023 (20:06 IST)
Goods train ran over woman : आमतौर पर कहा जाता है ईश्वर का हाथ जिसके ऊपर होता है, उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। यह बात उस समय चरितार्थ हुई जब एक मालगाड़ी ट्रैक पर बेहोश महिला के ऊपर से गुजर गई और उसका बाल भी बांका नहीं हुआ। घटना उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले क्षेत्र के सहावर गेट क्रासिंग की है।

इस क्रासिंग के निकट से एक महिला गुजर रही थी जो अचानक से बेहोश होकर रेलवे ट्रैक पर गिर पड़ी। तभी ट्रैक पर लेटी महिला के ऊपर से पूरी मालगाड़ी गुजर गई। जिसने भी यह प्रत्यक्ष रूप से यह दृश्‍य देखा उसकी रूह कांप उठी। मालगाड़ी के गुजरने के बाद महिला को ट्रैक से उठाया गया है, गनीमत रही कि मालगाड़ी गुजरने से महिला चोटिल नहीं हुई।

हालांकि बेहोश होकर गिरने की वजह से सिर में हल्की-फुल्की चोट लगी है। इस घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी के लोग वहां पहुंचे और महिला के परिजनों को सूचना दी, जो उसे अपने साथ ले गए। इस बीच इस घटना का कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

बेहोश होकर ट्रैक के ऊपर गिरने वाली 40 वर्षीय महिला का नाम हरप्यारी है और वह कासगंज के गांव बाबूपुर की रहने वाली है। हरप्यारी दो दिन पहले वह गांव से अपने परिवार के पास रहने आई थी। हरप्यारी की तबीयत सही नहीं चल रही थी जिसके चलते वह घर से निकलकर सहावर गेट रेलवे क्रासिंग को पार करते हुए बाजार दवा लेने जा रही थी।

अचानक से उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और वह रेलवे ट्रैक पर बेहोश होकर गिर पड़ी, तभी यार्ड की तरफ से एक मालगाड़ी आई और उसके ऊपर से निकल गई। यह देखकर ट्रैक पर खड़े लोगों के हाथ-पांव फूल गए और वह उसको बिना हिले-डुले सीधा लेटे रहने की सलाह देते नजर आए।

सूचना पर जीआरपी भी आ गई और उसने महिला को उठाया, महिला से बातचीत के बाद उसके परिवार को सूचना दी गई, परिवार के लोग वहां पहुंचे और पहले से बीमार चल रही हरप्यारी को अपने साथ उपचार के लिए ले गए। गनीमत रही की मालगाड़ी के डिब्बे उसके ऊपर से निकलने के बाद उसे खरोंच भी नहीं आई।

हालांकि बेहोश होकर गिरने की वजह से मामूली चोट सिर में आई है। इस वायरल वीडियो को देखकर कबीर का यह दोहा सटीक बैठता है, 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय' यानी जिसके साथ ईश्वर होते हैं, उसका कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

AAP के साथ अखिलेश यादव का दिल्ली में प्रचार, BJP को लेकर क्या बोले

दिल्ली चुनावों के बीच CM भगवंत मान के घर EC का छापा, क्या बोलीं आतिशी

Jio, Airtel और Vi ने सस्ते किए अपने प्लान्स, TRAI ने दिया था आदेश

स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के आवास के बाहर फेंका कूड़ा, पुलिस ने लिया हिरासत में

आखिर लाल रंग के कपड़े या सूटकेस में क्यों पेश किया जाता है देश का बजट?

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: संसद में राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण, विकसित भारत का निर्माण हमारा लक्ष्य

केरल के कोच्चि में अवैध रूप से रह रहे 27 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

बजट सत्र से पहले पीएम मोदी बोले, गरीब, मध्यम वर्ग पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे

महामंडलेश्वर ममता कुलकर्णी पर किन्नर अखाड़े में बवाल, क्या लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर गिरेगी गाज?

अखिलेश को सता रही है महाकुंभ में फंसे लोगों की चिंता, योगी सरकार से की मांग

अगला लेख