कांग्रेस ने गुजरात में तीन सीटें भाजपा से छीनीं

Webdunia
मंगलवार, 16 सितम्बर 2014 (17:54 IST)
अहमदाबाद। 13 सितम्बर को हुए उपचुनावों में कांग्रेस ने गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा से विधानसभा की तीन सीटें छीन लीं, जबकि भाजपा ने विधानसभा की छह और लोकसभा की एकमात्र सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा।

मई में हुए लोकसभा चुनावों में भाजपा ने राज्य में सभी 26 सीटों पर जीत दर्ज की थी, लेकिन उपचुनावों में इसे देसा, मांगरोल और खंबालिया विधानसभा सीटों पर कांग्रेस से पराजित होना पड़ा। भाजपा ने मणिनगर, टंकारा, तलाजा, आनंद, खेड़ा और लिमखेड़ा विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की और वडोदरा लोकसभा सीट पर भी इसने अपना कब्जा बरकरार रखा।

वडोदरा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा खाली की गई सीट पर भाजपा उम्मीदवार रंजना बेन भट्ट ने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार नरेन्द्र रावत को 3.29 लाख से ज्यादा मतों से पराजित किया। जीत का अंतर भले ही ज्यादा रहा, लेकिन मोदी की तुलना में यह कम रहा जिन्होंने 5.7 लाख मतों के अंतर से जीत हासिल की थी। यह सीट नरेन्द्र मोदी ने खाली की थी।

उपचुनावों को मोदी की उत्तराधिकारी आनंदी बेन पटेल के लिए नेतृत्व क्षमता की जांच के रूप में देखा जा रहा था, जिनके तहत पार्टी लोकसभा चुनावों का प्रदर्शन नहीं दोहरा पाई। गुजरात से मोदी के हटने से कांग्रेस को राज्य में अपना खोया जनाधार फिर से हासिल करने में मदद मिली और 182 सदस्यीय विधानसभा में इसकी संख्या 57 हो गई है।

भाजपा ने मणिनगर सीट को बरकरार रखा जिसे मोदी ने लोकसभा में चुने जाने के बाद खाली किया था। मणिनगर से भाजपा उम्मीदवार सुरेश पटेल ने कांग्रेस के जतिन केल्ला को 49652 मतों से पराजित किया।

मातर में भाजपा उम्मीदवार केसरीसिंह सोलंकी ने कांग्रेस के कालीदास परमार को 8610 मतों से पराजित किया, जबकि आणंद सीट पर भाजपा उम्मीदवार रोहित पटेल ने कांग्रेस के कांति सोढ़ा परमार को 5243 वोटों से परास्त किया । भगवा दल के उम्मीदवार विंछिया भूरिया, शिव गोहिल और बावनजी मेटालिया ने कांग्रेस उम्मीदवार छत्रसिंह मेडा, प्रवीण वाला और ललित कागथारा को 23934, 9518 और 11731 मतों से क्रमश: लिमखेड़ा, तलाजा और टंकारा विधानसभा सीटों पर पराजित किया।

कांग्रेस उम्मीदवार मेरामन अहीर ने भाजपा के मुलू बेरा को खमबालिया में 1227 मतों से हराया जबकि देसा में कांग्रेस के गोवा राबरी ने भाजपा उम्मीदवार लेबजी परमार को 10394 मतों से परास्त किया। कांग्रेस के बाबू वजा ने मांगरोल सीट पर भाजपा के लक्ष्मण यादव को 22682 वोट से हराया। (भाषा)
Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया