Gujarat Lok Sabha Election : भरूच सीट पर AAP और कांग्रेस के बीच पेंच, अहमद पटेल के बेटे का कांग्रेस को अल्टीमेटम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 24 फ़रवरी 2024 (00:57 IST)
Gujarat Lok Sabha Election : अगले कुछ दिनों में लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा होने की संभावना है, जिसके चलते बीजेपी, कांग्रेस समेत सभी पार्टियां चुनावी रण में उतरने के लिए कमर कस चुकी हैं। गुजरात में लोकसभा चुनाव से पहले ही आम आदमी पार्टी ने दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और कांग्रेस मुश्किल में फंस गई है। दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल के बेटे फैजल और बेटी मुमताज ने अब आलाकमान के खिलाफ हथियार उठा लिए हैं।

केजरीवाल पहले ही चैतर वसावा को भरूच सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर चुके हैं। दूसरी ओर, आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन की चर्चाओं के बीच कांग्रेस फंस गई है। सोशल मीडिया पर अहमद पटेल के बेटे और बेटी की नाराजगी देखने को मिल रही है। फैजल पटेल ने कांग्रेस को साफ कर दिया है कि वह किसी भी कीमत पर गठबंधन का समर्थन नहीं करेंगे। मुमताज पटेल के ट्वीट ने कांग्रेस को भी असमंजस में डाल दिया है।

हॉट सीट भरूच सीट को लेकर आप और कांग्रेस के बीच तनातनी
भरूच सीट पिछले 6 महीने से हॉट सीट बनी हुई है और इसकी वजह कांग्रेस और आप के बीच तनातनी है। एक तरफ आप चैतर को मैदान में उतारने की पैरवी कर रही है, वहीं कांग्रेस अहमद पटेल के बच्चों फैजल और मुमताज पटेल को मैदान में उतारने की पैरवी कर रही है।
ALSO READ: Lok Sabha Elections को लेकर EC की PC, जानिए कब होंगे लोकसभा चुनाव?
कांग्रेस के चाणक्य कहे जाने वाले दिवंगत नेता अहमद पटेल के बेटे फैजल पटेल ने कहा कि कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है। INDI गठबंधन हमारे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अगर कांग्रेस को नामांकन मिलता है तो कांग्रेस और इंडी गठबंधन को ही फायदा होगा। भरूच जिले में कांग्रेस के लिए जीतना बेहद आसान होगा। आप की ताकत सिर्फ एक विधानसभा सीट पर है। मेरा मानना ​​है कि भरूच सीट कांग्रेस को मिलनी चाहिए अन्यथा मैं इस INDI गठबंधन का समर्थन नहीं करूंगा

मुमताज पटेल को न्योता देने की चर्चा
मुमताज का पोस्ट राजनीति में चर्चा का विषय
मुमताज पटेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं अहमद पटेल की बेटी हूं और किसी भी हालत में बीजेपी में शामिल नहीं होऊंगी। अगर भरूच सीट कांग्रेस को नहीं दी गई तो मेरे दिल को ठेस पहुंचेगी। लोगों को जिंदगी में सबकुछ नहीं मिलता। मुमताज पटेल ने हाल ही में एक्स पर पोस्ट किया। इसे लेकर राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गईं। उन्होंने पोस्ट में लिखा, मेरे पिता ने मुझे सिखाया है कि जीतो या हारो, अंत तक लड़ते रहो।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

ममता बोलीं, केंद्र से औपचारिक अनुरोध प्राप्त होने पर ही बहुदलीय राजनयिक मिशन में वे अपने प्रतिनिधि भेजेंगी

उत्तराखंड में अर्धसैनिक बलों के जवानों से मिले केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्‍डा

भोपाल में 8 हजार पेड़ काटने की तैयारी के विरोध में प्रदर्शन, पेड़ों से चिपककर और रक्षा सूत्र बांध कर विरोध प्रदर्शन

Priyanka Senapati: कौन हैं यूट्यूबर प्रियंका सेनापति? पाकिस्‍तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा से क्‍या है कनेक्‍शन?

बेंगलुरु में 24 घंटों में 4 इंच बारिश, जगह जगह जलभराव से यातायात बाधित, IMD का और भी वर्षा का अलर्ट

अगला लेख