Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गुजरात के मंत्री मोदी बोले, गोडसे से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें गुजरात के मंत्री मोदी बोले, गोडसे से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं
, बुधवार, 9 मार्च 2022 (07:50 IST)
गांधीनगर। गुजरात के मंत्री पूर्णेश मोदी ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि भाजपा या आरएसएस का महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे से कोई लेना-देना नहीं है।
 
मंत्री का यह बयान विपक्षी कांग्रेस के लगातार आरोपों की पृष्ठभूमि में आया है कि सत्तारूढ़ भाजपा का गोडसे के प्रति नरम रुख है। इससे पहले सदन में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक पुंजा वंश और शैलेश परमार ने कई मुद्दों पर भाजपा की आलोचना की और कुछ हालिया घटनाओं का हवाला देते हुए दावा किया ये घटनाएं यह दर्शाती हैं कि भाजपा के शासन में महात्मा गांधी के हत्यारे को गुजरात में महत्व दिया जा रहा है।
 
कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व पर 'भगवा आतंकवाद' की गलत धारणा गढ़ने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि आरएसएस देशभक्त बनाता है और नागरिकों में देशभक्ति की भावना पैदा करता है। उन्होंने कहा कि भाजपा तुष्टीकरण की राजनीति में विश्वास नहीं करती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जेलेंस्की ने जीता ब्रिटेन के सांसदों का दिल, मिला स्टैंडिग ओवेशन