Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गुर्जर आंदोलन के मद्देनजर अजमेर में प्रशासन-पुलिस हाई अलर्ट पर

हमें फॉलो करें गुर्जर आंदोलन के मद्देनजर अजमेर में प्रशासन-पुलिस हाई अलर्ट पर
, शनिवार, 31 अक्टूबर 2020 (12:35 IST)
अजमेर। राजस्थान में गुर्जर आंदोलन के मद्देनजर अजमेर जिले में जिला प्रशासन एवं पुलिस हाई अलर्ट पर है।
 
मांगें नहीं माने जाने पर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के एक नवंबर से प्रदेशव्यापी गुर्जर आंदोलन करने के मद्देनजर अजमेर जिला पुलिस अजमेर शहर सहित ग्रामीण गुर्जर बहुल क्षेत्र में विशेष निगरानी रख रही है और स्थानीय गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के नेताओं को सूचीबद्ध कर उन पर नजर रख रही है।
 
अजमेर शहर के नजदीकी गुर्जर बहुल क्षेत्रों नारेली, डुमाडा, बालूपुरा, कांकरिया, घूघरा, भगवानगंज, पहाड़गंज, अजयनगर, जवाहर की नाड़ी, गुर्जर वास सहित किशनगढ़, मसूदा, नसीराबाद क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। गुर्जरों के मंदिर उबड़ा का देवरा पर भी गुप्तचर एजेंसी की टीम सक्रिय है।
 
अजमेर में शुक्रवार रात गुर्जर नेता भगवान सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में बैठक कर रणनीति तैयार की गई। बैठक में पंच-पटेलों के अलावा गुर्जरों का युवा वर्ग भी सम्मिलित हुआ। पुलिस ने अजमेर जिले की सीमाओं, हाईवे तथा शहरी क्षेत्रों में विशेष नाकाबंदी अभियान भी चलाया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

World Corona Update: विश्वभर में 11.87 लाख से अधिक लोगों की मौत, 4.54 करोड़ से अधिक प्रभावित