कानून व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता

Webdunia
रविवार, 27 अगस्त 2017 (19:53 IST)
चंडीगढ़। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने रविवार को कहा कि सोमवार को जब डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को सजा सुनाई जाएगी तब राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस के लिए शीर्ष प्राथमिकता होगी। राज्य में हिंसा में मरने वालों की संख्या रविवार को 38 हो गई।
 
यह सुनिश्चित करने के लिए कि पिछले हफ्ते पंचकूला में हुई हिंसा की पुनरावृत्ति न हो, रोहतक की सुनारिया जेल को जाने वाले सभी रास्ते सील कर दिए गए हैं। पिछले हफ्ते पंचकूला में सीबीआई अदालत ने गुरमीत राम रहीम सिंह को बलात्कार के मामले में दोषी ठहराया था। तब वहां हजारों डेरा समर्थक पहुंचे थे और उन्होंने बड़े पैमाने पर हिंसा की थी। डेरा प्रमुख फिलहाल सुनारिया जेल में है।
 
पुलिस महानिदेशक ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हरियाणा में अब केवल सिरसा में कर्फ्यू है जहां डेरा का मुख्यालय है। उन्होंने कहा कि अब शीर्ष प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि जब शनिवार को रोहतक में अभियुक्त डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को सजा सुनाई जाएगी तब कानून व्यवस्था बनी रहे। 
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को डेरा प्रमुख को दोषी करार देने के बाद पंचकूला और सिरसा में भड़की हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि पंचकूला में शुक्रवार को हिंसा में 32 लोगों की जान गई जबकि सिरसा में 6 अन्य मारे गए। सिरसा में अब भी कर्फ्यू है।
 
डेरा प्रमुख अब सुनारिया जेल में है, जहां विशेष सीबीआई न्यायाधीश को सजा सुनाने के वास्ते हवाई मार्ग से ले जाया जाएगा। संधू ने कहा कि रोहतक में अभेद्य सुरक्षा इंतजाम किया गया है और जेल की ओर जाने वाले सभी रास्ते सील कर दिए गए हैं।
 
सिरसा में रविवार को एक खबरिया चैनल के 35 वर्षीय कैमरामैन पर डेरा समर्थकों द्वारा कथित रूप से हमला किए जाने के बारे में पुलिस प्रमुख ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। मीडियाकर्मियों को आश्वस्त किया जाता है कि पुलिस उन्हें पूरी सुरक्षा प्रदान करेगी लेकिन उन्हें भी संवेदनशील क्षेत्रों में जाने के समय एहतियात बरतनी चाहिए।
 
हरियाणा में कल सभी शिक्षण संस्थान बंद : हरियाणा में मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनजर सोमवार को सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।
 
अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह रामनिवास ने विज्ञप्ति में कहा कि सरकारी और निजी स्कूलों, कॉलेजों तथा अन्य संस्थानों सहित समूचे राज्य में सभी शिक्षण संस्थान सोमवार को बंद रहेंगे।
 
शुक्रवार को पंचकूला और सिरसा में हिंसा के बाद हरियाणा में हाई अलर्ट है। पंचकूला की सीबीआई अदालत द्वारा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को बलात्कार के मामले में दोषी ठहराने के बाद हुई हिंसा में 38 लोगों की मौत हो गई जबकि 250 से ज्यादा जख्मी हो गए हैं। रोहतक में सोमवार को राम रहीम को सजा सुनाई जाएगी। (भाषा)

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?