Festival Posters

गुरुग्राम की महिला का अपहरण का दावा मनगढ़ंत : पुलिस

Webdunia
रविवार, 20 अगस्त 2017 (15:06 IST)
गुरुग्राम। पुलिस ने एक महिला के उस दावे को नकार दिया है जिसमें उसने कहा था कि रिश्तेदारों के साथ झगड़े के बाद उसे हथियार लिए हुए एक व्यक्ति ने एक एसयूवी में अगवा कर लिया था। 
 
शशि नाम की महिला ने दावा किया था कि रिश्तेदारों के साथ हाथापाई के बाद शनिवार को हथियार लिए हुए एक व्यक्ति ने उसे अगवा कर लिया था। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (शहर) राजीव यादव ने बताया कि महिला और उसके पिता ने अपहरण के आरोप लगाकर मीडिया के सामने मामले को गलत तरीके से पेश किया जबकि उन्होंने अपने रिश्तेदारों के खिलाफ हाथापाई करने का मामला दर्ज कराया है।
 
उन्होंने कहा कि हमें शशि नामक महिला की ओर से शिकायत मिली कि उसके 5 रिश्तेदारों ने बसाई चौक के पास उसके पास मारपीट की है। जांच के दौरान हमने उसके 5 रिश्तेदारों में से बाबू और महेन्द्र को गिरफ्तार किया है। आरोपी उत्तरप्रदेश के अमरोहा के रहने वाले हैं। 
 
उन्होंने बताया कि बाबू और महेन्द्र अपने 3 अन्य रिश्तेदारों के साथ अपनी लापता बेटी की तलाश में शशि के घर पर आए थे। लड़की मई में अमरोहा से लापता हुई है और उन्होंने उत्तरप्रदेश पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। 
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें संदेह था कि लड़की को अगवा करने में शशि का हाथ हैं और इसी के चलते वह गुरुवार रात उनके घर पर आए थे तथा इसी बात पर उनके, शशि तथा उसके पति के बीच विवाद हो गया जिसमें उसे हल्की चोटें आईं हैं। उसके रिश्तेदार इसके बाद अमरोहा के लिए रवाना हो गए।
 
बाद में मोटरसाइकल सवार बॉबी कटारिया ने कथित रूप से अपना ही एक 'लाइव वीडियो' बनाया जिसमें वह एक एसयूवी का पीछा करते हुए दिख रहा है और उसने दावा किया कि उसमें एक व्यक्ति ने शशि को अगवा कर लिया है। इसके बाद उसने वीडियो फेसबुक पर पोस्ट कर दिया।
 
उन्होंने बताया कि हम कटारिया की भूमिका की जांच कर रहे हैं। और अगर उसे पुलिस को गुमराह करने का भी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

ममता बनर्जी ने CEC ज्ञानेश को लिखा पत्र, SIR को लेकर लगाए कई आरोप

डोनाल्ड ट्रंप : इतिहास में मेरे अलावा कोई ऐसा नहीं लगता जिसे नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए

ट्रंप की तेज चाल से शेयर बाजार धड़ाम, अगले सप्ताह कैसी रहेगी बाजार की चाल?

अजीत डोभाल का युवाओं से सवाल, इतिहास ने हमें सबक दिया, क्या हमने सीखा?

ईरान में 200 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों की मौत, ट्रंप की धमकी पर क्या बोले खामेनेई?

सभी देखें

नवीनतम

Iran Protests : डोनाल्ड ट्रंप की धमकी पर ईरान की खुली चेतावनी, अमेरिकी सेना और इजराइल को बनाएंगे निशाना

उज्ज्वला योजना से कैसे बदली जिंदगी, UP की महिला की PM मोदी के नाम भावुक चिट्ठी

योगी सरकार की एक और बड़ी उपलब्धि, टेक्नोलॉजी से जान बचाने पर UP पुलिस को 'स्कॉच अवार्ड' से किया गया सम्मानित

तुर्कमान गेट हिंसा मामले में 2 और गिरफ्तारी, Digital Evidence को खंगाल रही है पुलिस

Somnath Swabhiman Parv : 1000 साल पहले हमलावरों को लगा था कि वे जीत गए, हमारे पुरखों ने महादेव के लिए सबकुछ न्योछावर किया, सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में बोले PM मोदी

अगला लेख