200 करोड़ रुपयों की ठगी करके करोड़ों लोगों की निजी जानकारी बेचने वाला हैकर गिरफ्तार

Webdunia
गुरुवार, 25 जुलाई 2019 (23:37 IST)
गाजियाबाद (उप्र)। उत्तर प्रदेश के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने गुरुवार को कहा कि करोड़ों ग्राहकों की निजी जानकारी कथित तौर पर बेचने वाले एक हैकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल, इन निजी जानकारियों का इस्तेमाल करते हुए कई गिरोहों ने कम से कम 200 करोड़ रुपए की ठगी की थी।
 
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी प्रशांत गर्ग को एसटीएफ ने गाजियाबाद के न्यू आर्य नगर स्थित उसके आवास से बुधवार रात गिरफ्तार किया था। उसने  अपना हुलिया बदल लिया था और मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी बंद कर दिया था।
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले दो बरसों में उप्र एसटीएफ को साइबर धोखाधड़ी के कई मामले सौंपे गए, जिनमें ठगों ने लोगों को जीवन बीमा  पॉलिसी, ऋण, ऑनलाइन शॉपिंग छूट का प्रलोभन देकर अपना शिकार बनाया था। इस सिलसिले में गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, आजमगढ़ और वाराणसी  जिलों में प्राथमिकियां दर्ज की गई थी।
 
एसटीएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) विशाल विक्रम सिंह ने कहा, ‘जांच में करोड़ों ग्राहकों की निजी जानकारी का इस्तेमाल करते हुए कम से  कम 200 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले ऐसे कई गिरोहों का भंडाफोड़ हुआ है तथा यह खुलासा हुआ कि वे लोग गाजियाबाद के प्रशांत गर्ग से ये जानकारी  खरीदा करते थे।’ 
 
उन्होंने बताया कि गर्ग ने लोगों के मोबाइल पेमेंट एप, बैंक एवं शॉपिंग वेबसाइटों से हैकिंग के जरिये ये जानकारियां हासिल की। उसने पठानकोट, बेंगलुरु,  चंडीगढ़, रायपुर और बीकानेर आदि से संचालित होने वाले गिरोहों को भी ये जानकारियां बेची थी। 
 
एसटीएफ ने गर्ग की गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से 7.55 लाख रुपए नकद, एक पासपोर्ट, लोगों की अनधिकृत निजी जानकारियों से भरा एक लैपटॉप और  करीब 40 लाख रुपए मूल्य के गहनों से भरे 5 बैग बरामद किए। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर क्यों है भारत? क्या मोदी-ट्रंप की दोस्ती का वक्त पूरा हो गया है?

डोनाल्ड ट्रंप को करना पड़ सकती है PM मोदी से बात, क्यों बोले अमेरिकी विशेषज्ञ

शशि थरूर ने फिर कही कांग्रेस को चुभने वाली बात, डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ को लेकर क्या बोले

देश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे चरण में कितनी होगी बारिश, IMD ने जताया यह अनुमान

मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बरी होने पर रोई उमा भारती, कहा दिग्विजय ने रची भगवा आतंकवाद की झूठी थ्योरी

सभी देखें

नवीनतम

गडकरी की फडणवीस पर चुटकी, बालासाहब को याद किया, नेताओं को दी सच बोलने की नसीहत

किससे है गंगा के ग्रीष्मकालीन प्रवाह का संबंध, IIT रुड़की के रिसर्च में हुआ खुलासा

पंजाब में नशे के खतरों के बारे में पढ़ेंगे स्कूली छात्र

मालेगांव विस्फोट मामले का गवाह 17 साल से लापता, अदालत ने घोषित की 'सिविल मृत्यु'

पूर्व प्रधानमंत्री का पोता बलात्कार मामले में दोषी, कोर्ट में रो पड़ा प्रज्वल, अब सजा का इंतजार

अगला लेख