200 करोड़ रुपयों की ठगी करके करोड़ों लोगों की निजी जानकारी बेचने वाला हैकर गिरफ्तार

Webdunia
गुरुवार, 25 जुलाई 2019 (23:37 IST)
गाजियाबाद (उप्र)। उत्तर प्रदेश के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने गुरुवार को कहा कि करोड़ों ग्राहकों की निजी जानकारी कथित तौर पर बेचने वाले एक हैकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल, इन निजी जानकारियों का इस्तेमाल करते हुए कई गिरोहों ने कम से कम 200 करोड़ रुपए की ठगी की थी।
 
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी प्रशांत गर्ग को एसटीएफ ने गाजियाबाद के न्यू आर्य नगर स्थित उसके आवास से बुधवार रात गिरफ्तार किया था। उसने  अपना हुलिया बदल लिया था और मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी बंद कर दिया था।
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले दो बरसों में उप्र एसटीएफ को साइबर धोखाधड़ी के कई मामले सौंपे गए, जिनमें ठगों ने लोगों को जीवन बीमा  पॉलिसी, ऋण, ऑनलाइन शॉपिंग छूट का प्रलोभन देकर अपना शिकार बनाया था। इस सिलसिले में गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, आजमगढ़ और वाराणसी  जिलों में प्राथमिकियां दर्ज की गई थी।
 
एसटीएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) विशाल विक्रम सिंह ने कहा, ‘जांच में करोड़ों ग्राहकों की निजी जानकारी का इस्तेमाल करते हुए कम से  कम 200 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले ऐसे कई गिरोहों का भंडाफोड़ हुआ है तथा यह खुलासा हुआ कि वे लोग गाजियाबाद के प्रशांत गर्ग से ये जानकारी  खरीदा करते थे।’ 
 
उन्होंने बताया कि गर्ग ने लोगों के मोबाइल पेमेंट एप, बैंक एवं शॉपिंग वेबसाइटों से हैकिंग के जरिये ये जानकारियां हासिल की। उसने पठानकोट, बेंगलुरु,  चंडीगढ़, रायपुर और बीकानेर आदि से संचालित होने वाले गिरोहों को भी ये जानकारियां बेची थी। 
 
एसटीएफ ने गर्ग की गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से 7.55 लाख रुपए नकद, एक पासपोर्ट, लोगों की अनधिकृत निजी जानकारियों से भरा एक लैपटॉप और  करीब 40 लाख रुपए मूल्य के गहनों से भरे 5 बैग बरामद किए। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा

अगला लेख