प्रयागराज में बाढ़ में डूबा हनुमान मंदिर, चार दिन बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान

Webdunia
रविवार, 22 सितम्बर 2019 (21:18 IST)
प्रयागराज। गंगा नदी में आई बाढ़ के कारण आस्था और धर्म के प्रतीक तीर्थराज प्रयागराज में दुनिया के एकमात्र लेटे हनुमान मंदिर पूरी तरह से डूब गया है। बंधवा स्थित हनुमान मंदिर 'प्रयागराज के कोतवाल' कहे जाते हैं। ये गंगा में आई बाढ़ के कारण पूरी तरह जलमग्न हो गया है।
 
मंदिर के बगल वाले कार्यालय की छत पर भी गंगा का पानी भरा दिखलाई पड़ रहा है। यह दुनिया में शायद एकमात्र मंदिर है, जहां हनुमानजी लेटी मुद्रा में हैं। पुराणों में इसका विवरण विषद रूप से मिलता है। इस मंदिर का रखरखाव लंबे समय से बाघम्बरी गद्दी करती आ रही है।
ALSO READ: गंगा-यमुना का रौद्र रूप, वाराणसी में सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में
रुद्रावतार में हनुमानजी की मूर्ति : इस मंदिर के व्यवस्थापक महंत नरेन्द्र गिरि ने बताया कि यह मंदिर दुनिया में एकमात्र है, जहां रुद्रावतार में हनुमानजी की लेटी हुई मूर्ति है। बांध के नीचे बने इस मंदिर का गर्भगृह करीब 8 से 10 फुट नीचे है। उन्होंने बताया कि यह मान्यता है कि गंगा मां हर साल बरसात में हनुमान मंदिर पहुंचकर हनुमानजी का जलाभिषेक और चरण पखारती हैं और उसके बाद बाढ़ का पानी घटने लगता है। लेकिन इस बार दोबारा अभिषेक करने के बाद स्थिर ये हैं।
ALSO READ: MP में बाढ़ से 10 हजार करोड़ का नुकसान, केंद्रीय दल करेगा नुकसानी का आकलन
हनुमानजी का गंगा स्नान सौभाग्यसूचक : मान्यतानुसार मंदिर में लेटे हनुमानजी का गंगा में स्नान देश के लिए सौभाग्यसूचक माना जाता है। पिछले साल गंगा ने हनुमान मंदिर में प्रवेश नहीं किया जिससे पूरे देश में सूखे की स्थिति बनी रही। मंदिर में गंगा का प्रवेश संपूर्ण विश्व के लिए कल्याणकारी माना जाता है। संगम स्नान के बाद हनुमान मंदिर पहुंचकर दर्शन करना सौभाग्यशाली माना जाता है।
 
प्रयागराज आने वाले सभी श्रद्धालु, संत और महात्मा हनुमान मंदिर पहुंचकर अपनी हाजिरी अवश्य लगाते हैं। संगम आने वाले कल्पवासी घर वापसी से पहले यहां आते हैं और भूल-चूक के लिए क्षमा-याचना करते हैं। प्रतिदिन यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं। मंगल और शनिवार को यहां सुबह से श्रद्धालुओं की बड़ी कतार रहती है।
 
प्रयागराज में 4 दिन बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान : प्रयागराज में बाढ़ के चलते जिला प्रशासन ने शहर में सभी स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को 4 दिन तक बंद करने का निर्देश दिया है।
 
जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी के आदेश के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्कर्मा ने उन सभी शिक्षण संस्थानों के प्रबंधकों को, जो प्रयागराज में तटीय क्षेत्रों से 5 किलोमीटर की परिधि में आने वाले हैं, उन्हें 23 से 26 सितम्बर सितंबर तक शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है। उन्हें यह भी कहा गया है कि आदेश का पालन न करने वाले किसी भी विषम परिस्थिति में खुद जिम्मेदार होंगे। (सांकेतिक चित्र)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

संजय राउत गुस्से में, उठाए चुनाव परिणाम पर सवाल, जनता के बारे में कही ये बात

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

कांग्रेस मुख्यालय : वरिष्ठ नेताओं के कमरे वीरान, झारखंड की खुशी भी फीकी पड़ी

By election results 2024: यूपी उपचुनाव में भाजपा को भारी बढ़त, बंगाल में TMC का जलवा

कैलाश विजयवर्गीय बोले- देवेंद्र फडणवीस बनें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री

LIVE: झारखंड में रुझानों में हेमंत सोरेन की सरकार, JMM गठबंधन को कितनी सीटें

LIVE: महाराष्‍ट्र में रुझानों में महायुति की सरकार, महागठबंधन का हाल बेहाल

अगला लेख