बार-बार आऊंगा मध्यप्रदेश, दिक्कत हो तो रोककर दिखाए : हार्दिक पटेल

Webdunia
सोमवार, 19 फ़रवरी 2018 (16:12 IST)
भोपाल। पाटीदार नेता एवं नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने कहा कि वे मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में भी भाजपा के खिलाफ प्रचार करेंगे। एक कार्यक्रम में शामिल होने आए हार्दिक ने यहां  कहा कि ‘मैं मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में भी सक्रिय रहूंगा और भाजपा के खिलाफ प्रचार करूंगा।

उन्होंने कहा कि मैं मध्यप्रदेश में बार-बार आऊंगा। किसी को दिक्कत है तो रोककर दिखाए। हार्दिक ने बताया कि मेरा मध्यप्रदेश में आना किसी को पसंद न आए, तो न आए। लेकिन यहां पर आकर किसानों की भी बात करूंगा, रोजगार एवं युवाओं को अच्छी शिक्षा की भी बात करूंगा। भाजपा एवं इससे जुड़े संगठनों का नाम लिए बगैर हार्दिक ने कहा कि जो हिन्दू एवं मुसलमान की राजनीति करते हैं। देश को तोड़ने की बात करते हैं। उसे वे लोग जातिवाद नहीं कहते। उसे वे लोग राष्ट्रवाद कहते हैं।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि मामा (चौहान) बड़ी-बड़ी बातें करने में माहिर हैं। यह मामा लेने वाला है, कुछ देने वाले नहीं है। हार्दिक ने कहा कि मध्यप्रदेश में चुपचाप भ्रष्टाचार चलता है। प्रदेश के अंदर किसानों पर पिछले साल मंदसौर गोलीकांड हुआ और बड़े पैमाने पर व्यापमं घोटाला हुआ।

उन्होंने कहा कि मैं मध्यप्रदेश में मुख्य रूप से व्यापमं घोटाला, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने एवं उच्चतम न्यायालय की सिफारिश के बाद भी 27 प्रतिशत ओबीसी का आरक्षण क्यों नहीं हो रहा है। इन तीन मुद्दों पर मैं बार-बार बात करता रहूंगा। हार्दिक ने कहा कि मैं यहां चुनावी राजनीति नहीं कर रहा हूं। मैं अभी 24 साल का हूं और चुनाव नहीं लड़ सकता।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं हिन्दुस्तानी से मिल रहा हूं। आतंकवादी से नहीं मिल रहा हूं। एक सवाल पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि नीरव मोदी एवं विजय माल्या जिस तरह भाग गए, उससे लगता है कि भाजपा का कालाधन लाकर प्रत्येक भारतीय को 15 लाख रूपए देने की वादा तो दूर। अब लोगों को अपने खाते से देने पड़ेंगे। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: म्यांमार से थाईलैंड तक भूकंप से तबाही, क्या बोले पीएम मोदी?

जयशंकर बोले, कट्टर सोच वाले पड़ोसी देश की मानसिकता नहीं बदल सकते

केदारनाथ धाम में मोबाइल और कैमरे पर रोक, मंदिर समिति ने बनाए सख्‍त नियम

7.7 तीव्रता के भूकंप से थाईलैंड में तबाही, बैंकॉक में इमारतें ढहीं

AIIMAS में मरीजों की भारी भीड़, लोकसभा में क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री नड्डा?

अगला लेख