हार्दिक पटेल पर बनी फिल्म खरीदना चाहता है राबर्ड वाड्रा का सहयोगी

Webdunia
शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2017 (19:51 IST)
सूरत। पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल पर बनी गुजराती फिल्म 'पावर ऑफ पाटीदार- वन मैन आर्मी' के निर्माता दीपक सोनी ने शुक्रवार को सनसनीखेज दावा किया कि सेंसर बोर्ड में अटकी इस फिल्म को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ड वाड्रा के करीबी 2 लोग खरीदकर हार्दिक के माध्यम से सोशल मीडिया में वायरल कराना चाहते हैं।
 
सोनी में इसकी रिलीज में कथित सरकारी अड़ंगेबाजी के खिलाफ तथा इसमें मदद की गुहार लगाते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को इसी साल एक पत्र लिख दावा किया था कि भाजपा सरकार इस साल होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में हार की डर से फिल्म के रिलीज को सेंसर बोर्ड के जरिए रोक रही है।
 
सोनी ने शुक्रवार को कहा कि लंदन में रहने वाले राजा रेड्डी समेत वाड्रा के एक अन्य करीबी जगदीश शर्मा ने उन्हें ऑफर दिया है कि वे इस फिल्म पर आया खर्च भुगतान करने को तैयार हैं, पर उन्हें इसे हार्दिक के माध्यम से सोशल मीडिया में वायरल करना होगा। 
 
वे गत अप्रैल में रेड्डी से दिल्ली में मिले थे और पिछले करीब 1 सप्ताह से उनकी फिर से बातचीत हो रही है। उनके ऑफर पर विचार करने से पहले वह यह पता कर रहे हैं कि सेंसर से अनुमति नहीं मिली फिल्म को क्या कानूनन सोशल मीडिया पर वायरल किया जा सकता है? अन्य पहलुओं पर चर्चा के बाद वे कोई निर्णय लेंगे। ज्ञातव्य है कि गुजरात में दिसंबर में चुनाव होने हैं तथा हार्दिक ने भाजपा के विरोध में कांग्रेस को समर्थन देने पर लगभग हामी भर दी है।
 
सोनी ने गांधी को पत्र में लिखा था कि विपक्ष का प्रमुख नेता होने के कारण उन्हें इस मामले में मदद करनी चाहिए। उन्होंने अपने जीवन की सारी जमा-पूंजी इस फिल्म को बनाने में खर्च कर दी है जिसमें पाटीदार आंदोलन की सच्चाई दर्शाई गई है।
 
ज्ञातव्य है कि अगस्त 2015 में गुजरात में हुए हिंसक पाटीदार आरक्षण आंदोलन में 14 लोग मारे गए थे। इसकी पृष्ठभूमि में हार्दिक के जीवन पर बनी इस फिल्म में बॉलीवुड के नामीगिरामी अभिनेता रजा मुराद ने भी भूमिका निभाई है। सोनी ने बताया कि इस फिल्म को 2 माह में ही पूरा कर लिया गया था। सेंसर बोर्ड की ओर से मंजूरी नहीं मिलने पर उन्होंने इसके खिलाफ गुजरात हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटा रखा है और यह मामला अभी लंबित है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

5000 धर्मांतरण, लव जिहादियों की गैंग, माफिया से कनेक्शन, छांगुर का दिल दहलाने वाला सच

ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

AI हादसे की शुरुआती रिपोर्ट ने खड़े किए सवाल, क्या हैं DGCA के नए आदेश

नूंह में मजार क्षतिग्रस्त, कड़ी सुरक्षा के बीच बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू, 2023 में भड़की थी हिंसा

Hate Speech पर SC सख्त, केंद्र और राज्यों को सख्त निर्देश, नफरत फैलाने वाले कंटेंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, तुरंत लगाएं लगाम

सभी देखें

नवीनतम

अचानक पुतिन पर क्यों भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस को सख्त चेतावनी, 50 दिन में युद्ध का हल करो

बिना रुकावट के कारोबार सिर्फ हमारे नहीं, पूरी दुनिया के हित में, चीनी विदेश मंत्री से बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

Weather Update : महाराष्ट्र के विदर्भ में बाढ़ ने मचाई तबाही, 8 लोगों की मौत, घर और फसलों को भारी नुकसान

सीएम डॉ. यादव ने दुबई से किया बाबा महाकाल को नमन, सवारी में शामिल श्रद्धालुओं का किया स्वागत, जानें क्या दिया संदेश

छात्रों की आत्महत्या पर SC हुआ सख्‍त, 3 राज्यों से मांगी जांच रिपोर्ट

अगला लेख