प्रतिबंध की उड़ी धज्जियां, सावन के पहले दिन 'गंगा जल' के लिए कांवड़ियों की हरिद्वार में इंट्री

निष्ठा पांडे
रविवार, 25 जुलाई 2021 (22:01 IST)
हरिद्वार। उत्तराखंड में कोरोनावायरस महामारी के कारण दूसरे वर्ष कांवड़ यात्रा को रद्द कर दिए जाने के बावजूद पुलिस की तैनाती और 'शिव भक्तों' के प्रवेश पर प्रतिबंध को धता बताते हुए सावन के पहले दिन 'गंगा जल' लेने के लिए कई कांवड़ियों ने रविवार को हरिद्वार में प्रवेश किया।

हिन्दुओं के लिए एक पवित्र महीना माने जाने वाले सावन के पहले ही दिन इससे उत्तराखंड पुलिस के सारी दावों की भी पोल खुलती नजर आई। उत्तराखंड पुलिस ने तीर्थयात्रियों को हरिद्वार में प्रवेश नहीं करने की चेतावनी दी थी। पुलिस ने कहा था कि कोई शिव भक्त राज्य में प्रवेश करते देखे गए उन्हें 14 दिनों के लिए छोड़ दिया जाएगा।
 
हालांकि पुलिस कह रही है कि पिछले साल की तरह पुलिस ने गंगाजल को टैंकरों से उन कांवड़ संघों को भेजने की व्यवस्था की है, जो यूपी, हरियाणा और अन्य स्थानों पर कांवड़ यात्रा का आयोजन करते हैं।

2019 में पश्चिमी यूपी, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और हिमाचल प्रदेश से लगभग 3 करोड़ कांवड़ तीर्थयात्री हरिद्वार पहुंचे। पिछले साल यात्रा को बंद कर दिया गया था और इस साल विचार-विमर्श के बाद उत्तराखंड सरकार ने यात्रा रद्द कर दी। पिछले हफ्ते यूपी सरकार ने भी यात्रा रद्द कर दी थी।
 
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई ने कहा कि हरिद्वार सीमा पर पोस्टर लगाए गए हैं। इसमें कांवड़ तीर्थयात्रियों को शहर में प्रवेश नहीं करने के लिए कहा गया है।

अधिकारियों ने दोहराया कि जो लोग अभी भी यात्रा करने की हिम्मत करेंगे, उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा लेकिन पुलिस कि इस चेतावनी का सावन के पहले दिन असर होता काम ही दिखा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

ओडिशा में ढाई साल बाद मिला कोरोना मरीज, हालत स्थिर

महाराष्‍ट्र विधानमंडल समिति को रिश्वत देने का प्रयास, धुले में सियासी घमासान

सुब्रमण्यम स्वामी बोले, पाकिस्तान पर और प्रहार किया जाना चाहिए था

पाकिस्तान में 100 साल पुराने हिन्दू मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा, हिन्दू समुदाय प्रमुख ने लगाया आरोप

जासूस ज्योति मल्होत्रा की पुलिस रिमांड बढ़ाई, पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से संपर्क

अगला लेख