भिखारी बनकर रील बनाना पड़ा भारी, माफी मांगकर छुड़ाया पीछा

हिमा अग्रवाल
गुरुवार, 6 जुलाई 2023 (14:50 IST)
Haridwar News : सोशल मीडिया की खुमारी कुछ युवा वर्ग के सिर चढ़कर बोल रही है। देखा जा रहा है कि रील बनाने का नशा बच्चों, महिलाओं और बुजुर्ग सभी पर चढ़ रहा है। ऐसे में लोग रील के लिए तरह-तरह के करतब कर रहे है। जिसके चलते वह कई बार मुसीबत में भी फंस जाते है और उनकी जान पर भी बन पड़ती है। ताजा मामला देवभूमि में देखने के लिए मिला है, जहां भिखारी बनकर वीडियो बनाते हुए कुछ लोग जेल जाने से बच गए।
 
हरिद्वार के पुराना रानीमोड़ के पास दो युवा और दो किशोरियां बदहाल फटे कपड़ों में दुकानों से भीख मांग रहे थे, भीख में उन लोगों को अच्छे खासे पैसे भी मिले। स्थानीय लोगों को भीख मांगने वाले लड़का और लड़कियों की गतिविधियां संदिग्ध लगी, जिसके चलते वहां लोग जमा हुए लोगों ने हंगामा किया।
 
लोगों का कहना था कि यह युवा भीख मांगने की रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालने का प्रयास कर रहे है, जिससे इनके परिवार की इज्ज़त पर ग्रहण लगेगा और समाज का माहौल खराब हो जायेगा। हंगामे की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन वह मौके पर नही पहुंची। भीख मांगने वाले युवाओं ने खुद को एक्टिंग स्कूल का छात्र बताया है।
 
हरिद्वार पुराना रानीमोड़ के पास युवा और किशोरियों द्वारा दुकान पर भीख मांगते हुए मोबाइल पर वीडियो शूट किया जा रहा था। वहां मौजूद लोगों को तह नजारा अच्छा नही लगा, संदेह के चलते भीख मांगने वालों से स्थानीय लोगों ने पूछताछ शुरू कर दी।
 
पता पूछने पर भिखारियों की वेशभूषा धारण करने वालों ने बताया कि वह हर की पैड़ी पर रहते है, मां-पिता का सही नाम और जानकारी ना दे पाने पर लोगों ने हंगामा शुरू करके पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पुलिस नहीं पहुंची। 
इसी बीच वहीं भीख मांगने वाले युवाओं को घिरता हुआ देखकर जुल्फिकार टाइगर नाम का शख्स सामने आया और उसने बताया कि वह एक्टिंग स्कूल चलाता है। भीख मांगने वाले उसके छात्र है, जिनको अभिनय सिखाया जा रहा था, अभिनय का विषय 'भीखारी' था। जिसमें छात्रों को भीख मांगने की एक्टिंग के लिए प्रेक्टिकल के तौर पर भीख मांगने का सीन क्रियेट किया जा रहा था। ऐसा करके वह अभिनय में उनके हाव-भाव का निरीक्षण करना उद्देश्य था।
 
हरिद्वार के जिन दुकानदारों ने इन कथित भिखारी छात्रों को भीख दी थी, उन्होंने इसका विरोध किया, खुद को घिरता देखकर भीख मांगने वाले लोगों ने माफी और पैसा वापस करके अपना पीछा छुड़ाया।
 
वहीं लोगों का कहना है कि इस तरह से भीख मांगना गलत है, यदि यह वास्तव में छात्र है और अभिनय के परीक्षण के लिए वीडियो शूट हो रहा था तो उनको पुलिस से परमिशन लेनी चाहिए थी, साथ ही दुकानदारों को विश्वास में लेना चाहिए था। अगर यह सभ्य समाज के बच्चे है और उनका इस तरह का वीडियो समाज में वायरल होगा तो उनके माता-पिता की क्या इज्ज़त रह जायेंगी।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मेरे बुरे वक्त में आपने मुझे बेपनाह प्यार दिया, राहुल गांधी ने वायनाड के लोगों को लिखी इमोशनल चिट्ठी

बिहार के नवादा में CBI टीम पर हमला, UGC-NET पेपर धांधली की जांच के लिए पहुंची थी

जमानत पर रोक के खिलाफ अरविंद केजरीवाल पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाया है स्टे

Indore : 2 ट्रेनों में टुकड़े-टुकड़े मिली महिला की लाश की गुत्थी सुलझी, पुलिस ने किया हैरान करने वाला खुलासा

Ayodhya : क्या हल्की बारिश में ढह गई अयोध्या रेलवे स्टेशन की दीवार? आखिर क्या है सच

सभी देखें

नवीनतम

MPPSC का फर्जी पर्चा Telegram पर बेचने की कोशिश, इंदौर पुलिस ने दर्ज किया मामला

मैट्रिमोनियल साइट के जरिए महिला को बनाया शिकार, शादी का वादा कर 59 लाख रुपए ठगे

अठारहवीं लोकसभा की पहली बैठक शुरू, पीएम मोदी ने ली शपथ

पिता ने मैसेजिंग ऐप डाउनलोड करने से किया था मना, बेटी ने लगा ली फांसी

अगला लेख
More