रूसी सेना की ओर से यूक्रेन के खिलाफ लड़ने के लिए भेजे गए हरियाणा के व्यक्ति की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 29 जुलाई 2024 (16:15 IST)
Russia Ukraine War: हरियाणा (Haryana man) के 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई जिसे रूसी सेना (Russian army) ने यूक्रेनी (Ukraine) सेना के खिलाफ लड़ने के लिए अग्रिम मोर्चे पर भेजा था। युवक के परिवार ने चंडीगढ़ में सोमवार को यह दावा किया। युवक के भाई अजय मौन ने बताया कि मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास ने रवि मौन की मौत की पुष्टि की है। रवि हरियाणा के कैथल जिले के मटौर गांव के निवासी थे।
 
अजय ने दावा किया कि रवि 13 जनवरी को परिवहन संबंधी नौकरी के लिए रूस गए थे, लेकिन उन्हें सेना में भर्ती कर लिया गया। अजय ने अपने भाई के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए दूतावास को 21 जुलाई को पत्र लिखा था। उन्होंने कहा कि दूतावास ने हमें बताया कि उनकी मौत हो गई है। परिवार ने कहा कि दूतावास ने शव की पहचान के लिए उनसे डीएनए परीक्षण रिपोर्ट भेजने के लिए भी कहा।

ALSO READ: ट्रंप ने जेलेंस्की को रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म कराने में मदद का भरोसा दिलाया
 
अजय ने कहा कि रवि 13 जनवरी को रूस गए थे। एक एजेंट ने उन्हें परिवहन संबंधी नौकरी के लिए रूस भेजा था लेकिन उन्हें रूसी सेना में शामिल कर लिया गया। रूस ने उसकी सेना में शामिल भारतीय नागरिकों को नौकरी से शीघ्र मुक्त करने और उनकी वापसी सुनिश्चित करने की भारत की मांग मानने पर कुछ ही दिन पहले सहमति जताई थी।
 
अजय मौन ने आरोप लगाया कि रूसी सेना ने उनके भाई से कहा था कि वह यूक्रेनी सेना के खिलाफ लड़ने के लिए अग्रिम मोर्चे पर जाएं या फिर 10 साल जेल की सजा भुगतें। उन्होंने कहा कि रवि को खाई खोदने का प्रशिक्षण दिया गया था और बाद में उन्हें अग्रिम मोर्चे पर भेज दिया गया।

ALSO READ: पुतिन ने मानी PM मोदी की बात, भारत लौटेंगे रूसी सेना में काम कर रहे भारतीय
 
अजय ने कहा कि हम 12 मार्च तक उनके संपर्क में थे और वह बहुत परेशान थे। अजय मौन के पत्र पर भारतीय दूतावास ने जवाब दिया, दूतावास ने संबंधित रूसी प्राधिकारियों से उनकी मृत्यु की पुष्टि करने और उनके पार्थिव शरीर को भेजे जाने का अनुरोध किया है।
 
उसने कहा कि रूसी पक्ष ने उनकी मौत की पुष्टि की है। हालांकि, शव की पहचान के लिए उन्हें उनके करीबी रिश्तेदारों के डीएनए की जांच करने की आवश्यकता है। अजय मौन ने अपने भाई के शव को वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी अनुरोध किया।

ALSO READ: NATO ने रूस-चीन के बीच गहराते रिश्तों पर जताई चिंता, कहा PRC हमें दे रहा चुनौती
 
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि हमारे पास उनके शव को वापस लाने के लिए पर्याप्त धन नहीं है। उन्होंने कहा कि परिवार ने एक एकड़ जमीन बेचकर उन्हें रूस भेजने के लिए 11.50 लाख रुपए खर्च किए। रूस ने अपनी सेना में सहायक कर्मियों के रूप में भारतीयों की भर्ती बंद करने और बल में कार्यरत भारतीयों की स्वदेश वापसी सुनिश्चित करने की भारत की मांग मानने पर इस महीने की शुरुआत में सहमति जताई थी। रूसी पक्ष ने सभी भारतीय नागरिकों को रूसी सेना से जल्द सेवामुक्त करने का वादा किया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Big Breaking : कोलकाता कांड में CBI का बड़ा एक्शन, RG कर कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष गिरफ्तार

Jharkhand : भर्ती के दौरान हुई मौतों पर विरोधाभासी आंकड़े, प्रदेश भाजपा ने किया यह दावा...

जाति जनगणना पर आया SC का फैसला, याचिका पर सुनवाई से इनकार, कहा- यह नीतिगत मामला

REIT पर टिप्पणी से SEBI प्रमुख माधबी ने किया इनकार, बोलीं- कुछ कहूंगी तो लगेगा यह आरोप...

Caste Census पर RSS के बयान पर कांग्रेस का रिएक्शन, बताया BJP और संघ क्यों कर रहे हैं विरोध

सभी देखें

नवीनतम

बिहार के अररिया जिले में रहस्यमयी बुखार से 3 बच्चों की मौत

क्या जेल से बाहर आ पाएंगे Arvind Kejriwal, CBI की चार्जशीट पर कोर्ट ने कहा- मुकदमे के लिए पर्याप्त सबूत

इंदौर में महिला का अपहरण कर गैंगरेप किया, निर्वस्त्र कर मुजरा करने को किया बाध्य

सुलतानपुर में सियार का आतंक, मां के साथ सो रही 2 माह की बच्ची की जान ली

छत्तीसगढ़ में इस साल अब तक 154 नक्सली मारे गए

अगला लेख