हैवानियत, महिला के प्रायवेट पार्ट में लाठी डाली

कीर्ति राजेश चौरसिया
मंगलवार, 1 मई 2018 (17:45 IST)
छतरपुर जिले के टिकरी गांव में एक आम को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि हथियार निकल गए। इतना ही नहीं एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की महिला के प्रायवेट पार्ट (गुप्तांग) में लाठी डालकर उसे लहूलुहान कर दिया। 
 
दरसअल, चंदला थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में घर के बाहर लगे आम के पेड़ पर दो पक्ष अपना-अपना हक जता रहे थे और इसे काटना चाह रहे थे। इसी बात को लेकर पहले कहा-सुनी हुई फिर बबाल मच गया। इस हमले में वृद्ध रूपसिंह उसकी पत्नी कमलेश, बेटा राकेश और राकेश की पत्नी जानकी बुरी तरह घायल हो गए। 
 
आम के पेड़ को लेकर हुई इस लड़ाई में खूब लाठी डंडों और कुल्हाड़ी का इस्तेमाल किया गया। झगड़े के दौरान अपने पति और ससुर को बचाने आई महिला तक को नहीं छोड़ा और दूसरे पक्ष के लोगों ने उसके गुप्तांग में लाठी डाल दी, जिससे वह लहूलुहान हो गई। महिला और उसके घायल परिजनों को जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। 
खून से लथपथ महिला ने बताया कि किस तरह उसके ससुर और पति को बचाने वह और उसकी सास पहुंची तो आरोपियों ने उसे भी नहीं बख्शा और उसके गुप्तांग में लाठी डालकर घायल कर दिया।
 
इस मामले में चंदला थाना प्रभारी जसवंतसिंह से बात की तो बताया कि विवाद दो पक्षों में हुआ है, जो एक ही जाति और परिवार के हैं। बताया जाता है कि दोनों का पारिवारिक जमीन को लेकर विवाद है, जिसका अभी बंटवारा भी हुआ है। इनके घर के सामने ही संयुक्त बगीचे में आम का फलदार वृक्ष लगा हुआ है। जिसे शिवराम और उसके परिजन काटना चाह रहे थे, जबकि दूसरा पक्ष ऐसा करने से मना कर रहा था। 
 
रूपसिंह का कहना था कि यह फलदार वृक्ष है। दोनों ही परिवार उसके फल लेते हैं और वैसे भी अभी बंटवारा नहीं हुआ है। ऐसे में बगीचा और पेड़ दोनों के ही हुए। इसलिए इसका उपयोग करने का अधिकार तो दोनों को है, पर काटने का नहीं। इस बात को लेकर शिवराम और रूपसिंह में पहले मामूली विवाद हुआ जो बाद में खूनी संघर्ष में बदल गया। 
 
इस झगड़े में रूपसिंह, उसकी पत्नी कमलेश, बेटा राकेश और बहू जानकी घायल हो गए हैं। वहीं दूसरे पक्ष से भी कुछ लोगों को चोट आई है। चंदला थाने में दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीँ घायलों को जिला अस्पताल भेज गया है।
 

सम्बंधित जानकारी

सुहागरात मना रहे थे दूल्हा-दुल्हन, सुबह मिली दोनों की लाश, परिवार में मचा हड़कंप

Ranya Rao : कोर्ट में रो पड़ीं एक्ट्रेस रान्या राव, मानसिक उत्पीड़न का लगाया आरोप, कहा- DRI अधिकारियों ने दीं गालियां

महाकुंभ में स्नान के लिए उपयुक्त था गंगा जल, सरकार ने लोकसभा में कहा

रंग बेचने वाले मुस्‍लिमों को रंग लग जाए तो बुरा नहीं मानना चाहिए, बिहार के भाजपा विधायक के बयान पर रार

राज ठाकरे ने उड़ाया संगम स्नान करने वालों का मजाक, कहा- मैंने तो गंगा जल को छुआ भी नहीं

RSS नेता दत्तात्रेय होसबोले बोले, देश का नाम भारत है तो इंडिया क्यों कहा जाए?

रूस में यूक्रेन का बड़ा ड्रोन अटैक, 337 यूक्रेनी ड्रोन ढेर

weather update : इन राज्यों में बढ़ी गर्मी, गुजरात से महाराष्‍ट्र तक लू का अलर्ट

योगी के मंत्री बोले, जिसे होली के रंग से बचना है, हिजाब पहन लें

मॉरीशस में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, स्वागत में पहुंचे 34 मंत्री

अगला लेख