पोते के यौन शोषण मामले को लेकर क्या बोले पूर्व PM देवेगौड़ा?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 18 मई 2024 (12:52 IST)
HD Deve Gowda's statement:  जनता दल (एस) के संरक्षक एचडी देवेगौड़ा (HD Deve Gowda) ने अपने पोते और सांसद प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए बेंगलुरु में शनिवार को कहा कि यदि वे दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।
 
हालांकि शनिवार को जीवन के 92 वर्ष पूरे करने वाले देवेगौड़ा ने कहा कि उनके बेटे और जद (एस) विधायक एचडी रेवन्ना के खिलाफ मामले गढ़े गए हैं, लेकिन उन्होंने आगे टिप्पणी करने से परहेज किया, क्योंकि मामला अदालत में विचाराधीन है। एचडी रेवन्ना एक महिला के यौन उत्पीड़न और अपहरण के आरोपों का सामना कर रहे हैं।

ALSO READ: प्रज्वल रेवन्ना मामले में SIT ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार
 
हाल ही में गौड़ा ने अपना जन्मदिन नहीं मनाने के फैसले की घोषणा की थी और शुभचिंतकों और पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया था कि वे जहां भी हैं, वहीं से उन्हें शुभकामनाएं दें।
 
क्या बोले देवेगौड़ा? : देवेगौड़ा ने कहा कि मैं रेवन्ना के संबंध में अदालत में चल रहीं चीजों पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। प्रज्वल रेवन्ना विदेश गए हैं, इस संबंध में कुमारस्वामी (गौड़ा के दूसरे बेटे और जद (एस) की राज्य इकाई के प्रमुख) ने हमारे परिवार की ओर से कहा है कि देश के कानून के मुताबिक कार्रवाई करना सरकार का कर्तव्य है।

ALSO READ: यौन शोषण मामला : प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ तीसरी FIR दर्ज, SIT कर रही है आरोपी सांसद की जांच
 
यहां संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि इस (यौन शोषण के मामले) से कई लोग जुड़े हुए हैं, मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता। कुमारस्वामी ने कहा है कि जो लोग भी इस मामले में शामिल हैं, उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। प्रभावित महिलाओं को न्याय और मुआवजा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रज्वल के खिलाफ कार्रवाई पर हमें कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन लोगों को रेवन्ना के खिलाफ लगाए गए आरोपों के बारे में (तथ्यों का) पता चल गया है कि मामला कैसे गढ़ा गया है।

ALSO READ: कर्नाटक सरकार का सेक्स स्कैंडल की CBI जांच से इनकार, प्रज्वल रेवन्ना को न्यायिक हिरासत में भेजा
 
कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद प्रज्वल (33) महिलाओं के यौन उत्पीड़न के कई मामलों का सामना कर रहे हैं। वे इस लोकसभा चुनाव में भी हासन सीट से भाजपा-जनता दल (एस) के संयुक्त उम्मीदवार हैं, जहां 26 अप्रैल को मतदान हुआ था। प्रज्वल कथित तौर पर 27 अप्रैल को जर्मनी रवाना हुए और अब भी फरार हैं। उनको वापस लाने के प्रयास के तहत प्रज्वल के खिलाफ इंटरपोल ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

LIVE: रूस पहुंचा भारतीय सांसदों का प्रतिनिधिमंडल, बेनकाब होगा पाकिस्तान

ट्रंप प्रशासन का बड़ा फैसला, हार्वर्ड में नहीं मिलेगा विदेशी छात्रों को प्रवेश

श्रीनगर में भीषण गर्मी की मार, टूट गया 57 साल का रिकॉर्ड

आतंकवादी हमलों के पीड़ित और अपराधी को समान नहीं समझा जाना चाहिए : विक्रम मिसरी

MP : भाजपा नेता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, मामले को लेकर पार्टी ने दिया यह बयान

अगला लेख