बिहार में बारिश से हाहाकार, सड़कें नदी में तब्दील, डिप्टी CM के आवास में घुसा पानी

Webdunia
शनिवार, 26 जून 2021 (12:55 IST)
पटना। बिहार में शुक्रवार की रात हुई मूसलधार बारिश के कारण राजधानी पटना के कई इलाकों में पानी भर गया। राज्य की उपमुख्‍यमंत्री रेणु देवी के आवास में भी पानी भर गया। 
 
शुक्रवार रात रात को हुई जबर्दस्त बारिश के कारण राजधानी पटना की सड़कों पर पानी भर गया। बहुत से इलाकों में लोगों के घरों में पानी भर गया। जानकारी के मुताबिक राज्य की उपमुख्‍यमंत्री रेणु देवी के आवासीय परिसर में भी डेढ़ फुट तक पानी भर गया। 
 
जानकारी के मुताबिक मीठापुर, चिरैयाटांड़ पुल, गर्दनीबाग समेत कई इलाके जलमग्न हो गए। कंकड़ बाग और राजेन्द्रनगर में भी पानी भर गया। पानी के निकास की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण जगह-जगह पानी भरा हुआ है। इससे नगर निगम के काम की भी पोल खुल गई। 
 
आगे भी बारिश के आसार : मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के आसपास बने चक्रवाती परिसंचरण की स्थिति को देखते हुए बिहार में अगले दो से तीन दिन वज्रपात और बारिश की स्थिति बनी रहेगी। लोगों से सतर्कता बरतने की भी अपील की गई है।  कई इलाकों में लगातार बारिश होने की वजह से अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट जरूर दर्ज की गई है। हालांकि  इसके बाद भी यहां उमस भरी गर्मी से राहत नहीं है।
 
पटना में 19 मिमी तक बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने उत्तर पूर्वी बिहार के लिए अब पूरी तरह से अलर्ट जारी किया है। पूर्णिया, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, सहरसा, किशनगंज समेत सीमांचल और पूरे कोसी के इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है। (फाइल फोटो)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख