जयपुर हुआ पानी-पानी, सड़कें नदी में तब्दील, वाहन डूबे

Webdunia
शुक्रवार, 14 अगस्त 2020 (19:00 IST)
जयपुर। मानसून के सक्रिय होते ही राजस्थान (Rajasthan News) की राजधानी जयपुर (Jaipur News) में जमकर बारिश (rain) हुई। शुक्रवार की सुबह पिंक सिटी में रहने वालों का स्वागत तेज फुहारों ने किया लेकिन बाद में इन्हीं फुहारों ने प्रचंड रूप धारण कर लिया। हालत यह है कि मूसलाधार बारिश से सड़कों पर पानी भर गया और जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो गया।
 
जोरावर सिंह गेट में भी भारी जल जमाव था जिसकी वजह से कांग्रेस विधायकों की बस फंस गई। इस बस को पुलिस की मदद से सुरक्षित निकाला गया और विधायकों ने राहत की सांस ली।
 
शुक्रवार की सुबह 5 बजे से बारिश का जो सिलसिला प्रारंभ हुआ वह लगातार 12 बजे तक जारी रहा। जमकर बरसे मेघों ने पूरे शहर को पानी-पानी कर डाला। भारी बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में दो-तीन फुट तक पानी भर गया और सड़कें दरिया बन गई। मूसलाधार बारिश के कारण कई लोग अपने घर से नहीं निकल पाए और जो निकले वे जगह-जगह भरे पानी में फंस गए। 
कई कारें और दोपहिया वाहन पानी में डूब गई तो कई वाहन खराब होकर सड़क पर खड़े नजर आए। शहर के चारदीवारी में चौड़ा रास्ता, चांदपौल सहित कई इलाके पानी से जलमग्न हो गए, जिसके कारण वाहन डूबे नजर आए।
 
शहर में आरटीओ ऑफिस, रोडवेज मुख्यालय, रेलवे डीआरएम ऑफिस, खासा कोठी, सर्किट हाउस, हाथी गांव, जल महल के सामने का क्षेत्र, मालवीयनगर, मानसरोवर, अजमेर रोड़, सीकर रोड़, चौमू पुलिया, झोटवाड़ा में खातीपुरा पुलिया के पास एवं कुमावत कॉलोनी सित कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई। इससे वाहनों की लम्बी लाईनें लग गई और यातायात प्रभावित हुआ।
मूसलाधार बरसात के कारण झोंटवाड़ा क्षेत्र की कुमावत कॉलोनी एवं खातीपुरा पुलिया के पास न्यू कॉलोनी में कई कई घरों में पानी घुस गया। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई। इसी तरह कई कार्यालयों में बरसात का पानी घुस गया है। सुबह से दोपहर तक बरसात के जारी रहने से लोग रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड तथा जहां मौका मिला, वहां खड़े रहकर अपने को बारिश से बचाया।
बारिश के चलते जयपुर प्रशासन ने आपात नंबर जारी किए तथा टीमें बनाकर बचाव अभियान शुरु किया गया। निचले इलाकों में भरे पानी में फंसे लोगों की मदद की जा रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

10 लाख रिश्वत लेते पकड़ाया CBI निरीक्षक, नर्सिंग कॉलेज घोटाले की कर रहा था जांच

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

कानपुर में आवारा सांड का आतंक, जिला जज के डिप्टी नाजिर की ली जान

अगला लेख