राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी, 4 जिलों में Red alert

Webdunia
सोमवार, 16 सितम्बर 2019 (00:52 IST)
जयपुर। राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने चार जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में बारां, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ और कोटा जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी देते हुए  Red alert जारी किया। वहीं बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
 
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में झालावाड़ जिले के गंगधार में 22 सेंटीमीटर, डग में 19 सेंटीमीटर, प्रतापगढ़ में 16 सेंटीमीटर, चित्तौड़गढ़ के बेगू में 15 सेंटीमीटर, झालावाड़ के अकलेरा में 11 सेंटीमीटर, प्रतापगढ़ के आरनोद में 11 सेंटीमीटर, बांसवाड़ा के केसरपुरा में नौ सेंटीमीटर, झालावाड़ के पचपहार में आठ सेंटीमीटर, भीलवाड़ा के कोटरी में 8 सेंटीमीटर, बांसवाडा के दानपुर—घाटोल में 8-8 सेंटीमीटर, प्रतापगढ़ के पीपलखूंट में 7 सेंटीमीटर, डूंगरपुर के निथुआ में 7 सेंटीमीटर, धौलपुर के राजखेड़ा में 6 सेंटीमीटर सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।
ALSO READ: आंध्रप्रदेश में भयानक हादसा, गोदावरी नदी में नौका पलटने से 36 के डूबने की आशंका, 12 शव बरामद
चंबल नदी खतरे के निशान से पार : वहीं रविवार सुबह से शाम तक राजधानी जयपुर में 11 मिलीमीटर और कोटा में 1.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस बीच धौलपुर में चंबल नदी खतरे के निशान को पार कर गई है। 
 
मध्यप्रदेश और हाड़ौती अंचल में हो रही तेज बारिश और कोटा बैराज एवं काली सिंध से पानी छोड़े जाने की वजह से रविवार शाम 7 बजे चंबल नदी का जलस्तर 141.10 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जो खतरे के निशान 129.79 मीटर से करीब 12 मीटर अधिक है।
ALSO READ: गांधीसागर बांध में पानी आवक ज्यादा लेकिन सुरक्षित, कैचमेंट के सभी 50 गांवों में अलर्ट
कोटा की निचली बस्तियां डूबी : कोटा में निचली बस्तियों में पानी भरने से लोगों की जान पर बन आई है। कई गलियां इतनी छोटी हैं कि वहां नाव तक नहीं जा पा रही हैं। संजय कॉलोनी में कांस्टेबल राकेश ने ट्‍यूब के सहारे 5 छोटे बच्चों की जान बचाई। कोटा में कई इलाकों में पानी इतना जमा हो गया है कि स्कूटी का सिर्फ ऊपरी शीशा ही नजर आ रहा है।
 
मध्यप्रदेश की हालत भी खराब : मध्यप्रदेश में भी बारिश से हालात बहुत खराब हो गए हैं। 5 दिन की बारिश से जहां मंदसौर जलमग्न हो  गया है तो वहीं दूसरी तरफ रतलाम में बारिश ने 30 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मंदसौर, नीमच, रतलाम, और उज्जैन के सैकड़ों गांव टापू में तब्दील हो गए हैं। सड़कों पर 8 से 10 फीट पानी के भरने से हालात बेकाबू हो गए हैं। प्रदेश में सितम्बर तक औसतन 855 मिलीमीटर वर्षा होती है लेकिन इस बार यह आंकड़ा 1155 के पार चला गया है।
ALSO READ: MP में बारिश का दौर जारी, उज्जैन, मंदसौर, झाबुआ में सोमवार को स्कूलों की छुट्‍टी
शिवराज सिंह ने 1 माह का वेतन दिया : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ पीड़ितों के लिए अपना एक माह का वेतन देने की घोषणा की है। उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी चर्चा की। शिवराज ने कमलनाथ से अपील की कि वे तत्काल बाढ़ पीड़ितों की मदद करें। शिवराज ने यह भी कहा कि यदि बाढ़ पीड़ितों को सरकार ने मुआवजा नहीं दिया तो वे आंदोलन करेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख