Weather Update : उत्तराखंड में भारी बारिश, वायुसेना के 2 जवान झील में डूबे, राज्यभर में 100 से ज्‍यादा सड़कें बंद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 (23:53 IST)
Uttarakhand weather update News : उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण भीमताल की एक झील में डूबने के कारण भारतीय वायुसेना के 2 जवानों की मौत हो गई। पंजाब में पठानकोट के मूल निवासी प्रिंस यादव और बिहार में मुजफ्फरपुर के मूल निवासी साहिल कुमार 4 महिलाओं समेत 8 भारतीय वायुसेना कर्मियों के उस समूह में शामिल थे जो नैनीताल में छुट्टियां मनाने गया था। राज्य भर में 100 से अधिक सड़कें बंद हो गई हैं जिससे चारधाम यात्रा बाधित हुई है और उत्तरकाशी जिले के कुछ गांवों में खाद्यान्न की कमी हो गई है।
 
अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह ने बताया कि पंजाब में पठानकोट के मूल निवासी प्रिंस यादव (22) और बिहार में मुजफ्फरपुर के मूल निवासी साहिल कुमार (23) चार महिलाओं समेत आठ भारतीय वायुसेना कर्मियों के उस समूह में शामिल थे जो नैनीताल में छुट्टियां मनाने गया था। राज्य में हो रही भारी बारिश ने रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित किया है और राज्य भर में 100 से अधिक सड़कें बंद हो गई हैं जिससे चारधाम यात्रा बाधित हुई है और उत्तरकाशी जिले के कुछ गांवों में खाद्यान्न की कमी हो गई है।
 
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर बचाव अभियान चलाया तथा करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद यादव और कुमार के शवों को झील से बाहर निकाला गया। राज्य में हो रही भारी बारिश ने रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित किया है और राज्य भर में सौ से अधिक सड़कें बंद हो गई हैं जिससे चारधाम यात्रा बाधित हुई है और उत्तरकाशी जिले के कुछ गांवों में खाद्यान्न की कमी हो गई है।
ALSO READ: Weather Update: राजस्थान और हिमाचल में मूसलधार बारिश, दिल्ली-NCR में बढ़ा इंतजार
सिलाई मोड़ पर निर्माण श्रमिकों के आश्रय स्थल भारी भूस्खलन की चपेट में आने के बाद पिछले पांच दिनों से यमुनोत्री जाने वाला राजमार्ग अवरुद्ध है। भूस्खलन के कारण नौ लोग लापता हो गए हैं और सड़क का 12 मीटर हिस्सा बह गया है। अधिकारियों ने बताया कि सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच भूस्खलन के मलबे के कारण केदारनाथ जाने वाला मार्ग भी अवरुद्ध है जिससे दोनों बिंदुओं के बीच आवाजाही असंभव हो गई है। उन्होंने कहा कि उन्हें फिर से खोलने के प्रयास जारी हैं।
 
गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की और रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम सहित आपदा के लिहाज से राज्य के संवेदनशील जिलों की स्थिति का आकलन किया। धामी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी ने दूरभाष के माध्यम से श्री केदारनाथ धाम सहित राज्य के आपदा की दृष्टि से विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में हो रही अतिवृष्टि की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली।
ALSO READ: Weather Update : मंडी में बादल फटने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हुई, 31 लापता लोगों की तलाश जारी
उन्होंने कहा, उन्होंने (शाह ने) स्थिति की गंभीरता को देखते हुए यह आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार की आपातकालीन राहत एजेंसियों एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) एवं आईटीबीपी (भारत तिब्बत सीमा पुलिस) को तत्परता से तैनात किया जा रहा है ताकि चारधाम यात्रा बाधित न हो और श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
 
उन्होंने कहा, साथ ही राज्य के अन्य संवेदनशील जिलों में भी सतत निगरानी रखते हुए हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के संबंध में भी उन्होंने आश्वासन दिया। कई स्थानों पर शुक्रवार की सुबह चट्टानों के गिरने से बद्रीनाथ राजमार्ग अवरुद्ध हो गया। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया कि बारिश के कारण राज्य भर में कुल 109 सड़क अवरुद्ध हैं।
 
अधिकारियों ने कहा कि हरिद्वार में गंगा, चमोली में अलकनंदा, नंदाकिनी और पिंडर, उत्तरकाशी में भागीरथी और पिथौरागढ़ जिले में काली, गोरी एवं सरयू नदियां उफान पर हैं और खतरे के निशान से बस कुछ मीटर नीचे बह रही हैं।
ALSO READ: Weather Update: हिमाचल में 11 जगह बादल फटने से तबाही, 11 राज्यों में बारिश का अलर्ट
प्रशासन झील के किनारे रहने वाले लोगों को सचेत करने के लिए लाउडस्पीकर के माध्यम से घोषणा कर रहा है। अधिकारियों ने बताया कि उत्तरकाशी के बड़कोट क्षेत्र में स्यानाचट्टी में यमुना नदी के उफान से बनी झील का पानी इसके किनारों के पास स्थित मकानों और होटल में घुसना शुरू हो गया है। यमुनोत्री राजमार्ग को फिर से खोलने के प्रयास भी किए जा रहे हैं जो ओजरी और बनास सहित कई स्थानों पर टूट गया है।
 
स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता महावीर पंवार माही ने कहा, प्रभावित गांवों में बिना किसी देरी के भोजन और अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने चाहिए। देहरादून में प्रिंस चौक और दून अस्पताल के पास गोल चक्कर पर सड़कें जलमग्न हैं। अधिकारियों ने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों में आगामी कुछ दिनों तक इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

ऑपरेशन सिंदूर और 'उधार का चाकू', क्या है चालबाज चीन का इससे संबंध

सेनेटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी ने लगवा दी अपनी तस्वीर, बीजेपी ने कर दिया कबाड़ा

पलक्कड़ में Nipah Virus की पुष्टि, लॉकडाउन जैसे हालात, केरल में अलर्ट जारी

कौन है गैंगस्टर अमित दबंग, जिसे शादी के लिए मिली 5 घंटे की पैरोल

प्रधानमंत्री मोदी को त्रिनिदाद एवं टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका के खिलाफ भारत ने लिया बड़ा एक्शन, WTO में जवाबी टैरिफ का रखा प्रस्ताव

US ट्रेड डील पर बोले वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, राष्ट्र हित सबसे ऊपर

Weather Update : उत्तराखंड में भारी बारिश, वायुसेना के 2 जवान झील में डूबे, राज्यभर में 100 से ज्‍यादा सड़कें बंद

Maharashtra : लड़की के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी, पिता के विरोध पर भीड़ ने की पिटाई

आतंकवाद मानवता का दुश्मन है, त्रिनिदाद एवं टोबैगो की संसद में प्रधानमंत्री मोदी

अगला लेख